माधुरी के गाने एक दो तीन को कुछ इस अंदाज़ में करेंगी जैकलिन फर्नांडिस

साजिद नाडियाडवाला की बागी 30 मार्च 2018 को रिलीज़ होगी, जिसमें टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी मुख्य भूमिका में हैं।
जैकलिन फर्नांडिस फिल्म बागी 2 में माधुरी दीक्षित के फेमस गाने एक दो तीन का जलवा फिर से दिखाने को तैयार हैं। जैकलिन धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित के आइकॉनिक गीत एक दो तीन चार को वापस से सिल्वर स्क्रीन पर साकार करने को तैयार हैं। अब जैकलिन की एक तस्वीर आई है, जो इसी गाने की है।
इसे लेकर वह इन दिनों चर्चा में भी बनी हुई हैं। जैकलीन ने माधुरी की ही तरह फिल्म में अपना गेटअप रखा है। फिल्म बागी 2 में जैकलीन के इस हॉट अवतार का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
मल्टी कलर के ड्रेस में जैकलिन के चारों ओर कई लाइट्स लगे हैं। अहमद खान और गणेश आचार्य ने इस गाने को कोरियॉग्राफ किया है। माधुरी की फिल्म तेजाब से रीबूट किए इस गाने को आज रिलीज़ किया जाना है।
साजिद नाडियाडवाला की बागी 30 मार्च 2018 को रिलीज़ होगी, जिसमें टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी मुख्य भूमिका में हैं।

Related posts

Leave a Comment