सोल। उत्तर कोरिया ने दक्षिण कोरिया के साथ अगले सप्ताह एक उच्चस्तरीय वार्ता करने पर अपनी सहमति जताई है। इस वार्ता में अंतरकोरियाई शिखर सम्मेलन के संचालन पर चर्चा होगी। दक्षिण कोरिया की यूनिफिकेशन मिनिस्ट्री ने यह जानकारी दी। मंत्रालय ने बताया कि दोनों ही पक्ष अपने-अपने 3 सदस्यों वाले एक प्रतिनिधि मंडल को गुरुवार को सीमावर्ती पैनमुंजोम गांव में वार्ता के लिए भेजेंगे।इस वार्ता के जरिए अप्रैल के अंत में होने वाले सम्मेलन का रास्ता तैयार होगा। सोल ने सलाह दिया है कि वार्ता का आयोजन पैनमुंजोम के उत्तरी हिस्से में यूनिफिकेशन पैविलियन इमारत में किया जाए। दक्षिण कोरिया में हाल में आयोजित हुए शीतकालीन ओलिंपिक के दौरान दोनों देशों के बीच मेल-मिलाप के कदम उठाए गए। इसी दौरान दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जेई-इन और उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने आपस में बैठक करने का फैसला किया था। अंतरकोरियाई शिखर सम्मेलन के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप और किम जोंग उन के बीच मई के अंत में आमने-सामने चर्चा होगी।
Related posts
-
दिव्य, भव्य और ऐतिहासिक होगा प्रयागराज में महाकुंभ
डॉ. राणा अवधूत कुमार, एडीटर-ICN कलशस्य मुखे विष्णुः कण्ठे रूद्रः समाश्रित: मूले त्वस्य स्थितो ब्रह्मा मध्ये मातृगणाः... -
पंचनद के तट पर हिमांशु शेखर परिदा की रेत कला का अद्भुत प्रदर्शन: चंबल घाटी में नई उम्मीदों का संदेश
Dr. S A Rana, Editor-ICN पंचनद, जालौन: पंचनद के ऐतिहासिक तट पर, जहां चंबल, यमुना, सिंध,... -
आर्टिफिशिएल इंटेलीजेंस में युवाओं का भविष्य सुरक्षित: प्रो. शाह
डॉ. राणा अवधूत कुमार, Editor-ICN लखनऊ: विदेश में एआई के क्षेत्र में काफी काम हुए हैं,...