अमेरिका-चीन ट्रेड वॉर बढ़ा तो वैश्विक अर्थव्यवस्था में सुधार पर होगा असर: राजन

कोच्चि। भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने कहा कि यदि अमेरिका और चीन के बीच व्यापार युद्ध तेज होता है, तो वैश्विक अर्थव्यवस्था में आ रहा सुधार प्रभावित होगा। उन्होंने कहा, यहां माहौल काफी चिंताजनक है। मुझे लगता है कि हमें इसे हलके में नहीं लेना चाहिए। राजन ने कहा, मैं उम्मीद करता हूं कि बेहतर समझ बनेगी और हम एक देश द्वारा पूर्ण प्रक्रिया करने और दूसरे द्वारा उस पर प्रतिक्रिया देने से बाहर निकलेंगे।बूथ स्कूल ऑफ बिजनस, शिकागो विश्वविद्यालय में वित्त के प्रफेसर राजन ने सलाह दी कि ऐसे समय जबकि दुनिया की अर्थव्यवस्था सुधार की राह पर है, हमें विशेषरूप से व्यापार युद्ध से दूर रहना चाहिए। रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर ने व्यापार युद्ध से संबंधित सवाल के जवाब में कहा, मैं ट्रेड वॉर शब्द का प्रयोग नहीं करना चाहता। मुझे नहीं लगता कि अभी ऐसा है। लेकिन मुझे लगता है कि यह काफी महत्वपूर्ण होगा कि हम इससे दूर रहें क्योंकि इससे मौजूदा सुधार की प्रक्रिया प्रभावित हो सकती है। राजन यहां केरल सरकार द्वारा आयोजित दो दिनों के वैश्विक डिजिटल सम्मेलन (भविष्य) को संबोधित करने आए थे।

Related posts