बॉलिवुड ऐक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर एक बार फिर से रुपहले पर्दे पर वापसी करने जा रही हैं। इस बार उर्मिला फिल्म ब्लैकमेल में एक धमाकेदार आइटम नंबर में दिखाई देंगी। पहले छम्मा छम्मा जैसा जोरदार आइटम कर चुकीं उर्मिला इस बार बेवफा ब्यूटी नाम के गाने में अपना जादू बिखेरेंगी।
इरफान खान की प्रमुख भूमिका वाली फिल्म ब्लैकमेल अपने ट्रेलर के रिलीज होने के बाद ही काफी चर्चा में है। इस फिल्म का यह धमाकेदार आइटम सॉन्ग गुरुवार को रिलीज गया है। इस गाने को अमित त्रिवेदी ने कंपोज किया है जबकि इसे पावनी पांडेय ने अपनी आवाज दी है। इस सॉन्ग को अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखा है। इस गाने के फर्स्ट लुक के रिलीज होने के बाद निश्चित तौर पर फैन्स उर्मिला को इसमें पसंद करेंगे।
इस गाने के बारे में बात करते हुए फिल्म के प्रड्यूसर भूषण कुमार ने कहा, फिल्म में इरफान ने एक ऐसा किरदार निभाया है जिसमें कभी भी कोई आदमी नहीं आना चाहेगा लेकिन यह गाना बेहद मजाकिया है और लोगों को कहीं से भी अश्लील नहीं लगेगा। अमित के तेज म्यूजिक, पावनी की स्पाइसी वॉइस और उर्मिला जैसी मेग्नेटिक स्टार की मौजूदगी के साथ यह गाना बेहद अच्छा बन पड़ा है।
इस बारे में बात करते हुए फिल्म के डायरेक्टर अभिनय देव ने कहा, शुरू में फिल्म में इस गाने को नहीं रखा गया था लेकिन बाद में फिल्म की कहानी को नरेट करते हुए एक गाने को शामिल करने का फैसला किया गया। यह एक आइटम सॉन्ग नहीं है बल्कि यह गाना फिल्म की कहानी के बारे में बताता है।
इरफान के अलावा कीर्ति कुल्हाड़ी, दिव्या दत्ता, अरुणोदय सिंह, ओमी वैद्य, अनुजा साठे और गजराज राव की प्रमुख भूमिकाओं से सजी यह फिल्म 6 अप्रैल 2018 को रिलीज होगी। इस फिल्म को टी-सीरीज के भूषण कुमार ने प्रड्यूस किया है और अभिनय देव ने डायरेक्ट किया है।