कर्नाटक में विधानसभा चुनाव का हुआ ऐलान, 12 मई को मतदान 15 को आयेंगे परिणाम

कर्नाटक विधानसभा चुनाव मे कुल 224 सीटे है और सरकार बनाने के लिए 113 सीटों की जरूरत होती है। वर्तमान में सत्तारूढ़ कांग्रेस के पास 122 सीटें हैं जबकि बीजेपी के पास 43 और जेडीएस के पास 37 सीटें हैं।कर्नाटक असेंबली का कार्यकाल मई 2018 में समाप्त हो रहा है। 
नयी दिल्ली। कर्नाटक चुनाव का ऐलान हो आज चुका। मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने आज नईदिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ऐलान किया। कर्नाटक विधानसभा के चुनाव एक चरण में 12 मई को होंगे और मतगणना 15 मई को की जाएगी। चुनाव आयोग ने आज यहां संवाददाता सम्मेलन में कर्नाटक विधानसभा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा करते हुए यह जानकारी दी और इसके साथ ही राज्य में आदर्श चुनाव आचार संहिता तत्काल प्रभाव से लागू हो गयी है। आयोग के अनुसार चुनाव के लिए अधिसूचना 17 अप्रैल को जारी की जाएगी। नामांकन पत्र 24 अप्रैल तक भरे जा सकेंगे और नामांकन पत्रों की जांच 25 अप्रैल को की जाएगी। नाम वापसी की आखिरी तिथि 27 अप्रैल होगी।मुख्य चुनाव आयुक्त ओम प्रकाश रावत ने बताया कि राज्य में 4 करोड़ से ज्यादा लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। वहीं सभी पोलिंग बूथों पर ईवीएम के साथ वीवीपैट मशीनों का भी इस्तेमाल किया जाएगा। चुनाव आयुक्त ने बताया कि राज्य में 56,696 पोलिंग स्टेशन स्थापित किए जाएंगे, जिसमें 450 स्टेशनों का पूरा प्रबंधन महिला अधिकारियों के जिम्मे होगा। यहां हर परिवार को एक वोटर गाइड और हर मतदाता को फोटो वोटर स्लिप दिया दिया जाएगा। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी लगातार कर्नाटक के दौरे पर हैं, वहीं भाजपा की ओर से अमित शाह कर्नाटक पर नजरें जमाए हुए हैं। कर्नाटक चुनाव एक बार फिर कांग्रेस और बीजेपी के लिए साख का सवाल बनता दिख रहा है।

Related posts

Leave a Comment