बीजिंग। नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग चार दिवसीय यात्रा पर चीन पहुंच गए है। किम अपनी पत्नी री सोल जू के साथ इस यात्रा पर पहुंचे और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात की। रिपोर्ट्स के मुताबिक जिनपिंग से मुलाकात के बाद किम ने कहा है कि नॉर्थ कोरिया, अमेरिका से बातचीत करने के लिए तैयार है। इस यात्रा की खास बात यह है कि साल 2011 में किम ने जब से नॉर्थ कोरिया की सत्ता संभाली है तब से अब तक यह उनका पहला विदेश दौरा है। दोनों नेताओं की मुलाकात के दौरान किम जोंह ने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग को नॉर्थ कोरिया आने का निमंत्रण भी दिया है, जिसे शी ने स्वीकार करते हुए जल्द ही आने की बात कही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शी ने अपने खास मेहमान किम का ना सिर्फ जोरदार स्वागत किया, बल्कि उनके लिए एक शाही भोज का भी आयोजन किया गया। चीन की राजधानी बीजिंग के एक होटल में आयोजित शाही भोज के दौरान ही दोनों नेताओं ने कई मुद्दों पर बातचीत हुई। भोज के बाद किम ने कहा, मेरी शी जिनपिंग से कई मुद्दों पर चर्चा हुई है।मैंने शी के साथ दोनों पक्षों, संबंधों के विकास, वर्तमान में घरेलू स्थिति, कोरियाई प्रायद्वीप पर शांति और स्थिरता बनाए रखने समेत कई अहम मुद्दों पर बात हुई। वहीं, भोज के बाद शी ने कहा कि किम ने उन्हें लगातार दूसरी बार चीन के राष्ट्रपति चुने जाने पर बधाई दी। दोनों नेताओं की इस मुलाकात से पहले चीन के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने मीडिया ब्रीफिंग में कहा था कि उन्हें किम के चीन की यात्रा पर आने की रिपोर्ट के बारे में कोई जानकारी नहीं थी। चीन लंबे समय से उत्तर कोरिया का सहयोगी रहा है लेकिन चीन द्वारा संयुक्त राष्ट्र के प्रतिबंधों को लागू करने के बाद से दोनों देशों के रिश्तों में तनाव पैदा हो गया है।
Related posts
-
कुरआन मजीद पर यह लिखकर अशफाक ने चूमा था फांसी का फंदा
डॉ. शाह आलम राना, एडीटर-ICN HINDI लखनऊ : अशफाक उल्ला खां एक ऐसे क्रांतिवीर जो वतन... -
अंग्रेजी “टी” जो अब विलायत में “चाय” बनकर खूब टहल रही
चन्द्रकान्त पाराशर , एडीटर-ICN हिंदी लंदन 15-12-24: विलायत/लंदन की सड़कों पर भारतीय चाय की खुशबू खूब... -
अवार्ड समारोह में अंतरराष्ट्रीय फिल्मों ने बटोरी सराहना
अयोध्या: अयोध्या फिल्म फेस्टिवल के समापन समारोह में सोमवार को फिल्मों के प्रदर्शन के साथ ही...