रूस राजनयिकों को निकाले जाने पर यूएस, ईयू को कड़ा जवाब देगा

मॉस्को। रूस के उप विदेश मंत्री सर्गेइ रयाबकोव ने मंगलवार को कहा कि मास्को राजनयिकों को निष्कासित करने के मामले में वॉशिंगटन और यूरोपियन यूनियन के निर्णय के खिलाफ कड़ा जवाब देगा। रूस पर कथित रूप से ब्रिटेन में अपने पूर्व जासूस और उसकी बेटी पर नर्व एजेंट से हमला करने का आरोप है।उन्होंने कहा, अमेरिका ने एक बार फिर रूस पर फर्जी आरोप लगाया है और यह सबकुछ उल्टा करने का प्रयास है। रयाबकोव ने कहा, हम सकारात्मक कार्य करने के लिए तैयार हैं, हम इसे जारी रखेंगे, लेकिन हमारे राजनयिक दूतावास के खिलाफ अमेरिकी अधिकारियों के कल के निर्णय के बाद हमारी ओर से कड़े जवाब के बिना, मौजूदा हालत जारी नहीं रहेंगे। रयाबकोव ने यह भी कहा कि रूस वाशिंगटन से सामरिक स्थिरता वार्ता को समाप्त नहीं कर रहा है। उन्होंने कहा, हमें इस वार्ता की जरूरत है। हम इस वार्ता को खत्म नहीं करेंगे, बल्कि इसे जारी रखेंगे। अमेरिका ने सोमवार को ब्रिटेन में पूर्व रूसी राजदूत और उनकी बेटी को नर्व एजेंट देने के मामले में अन्य यूरोपीय देशों का साथ देते हुए 60 रूसी राजनयिकों को निष्कासित कर दिया था। रूस के पूर्व जासूस स्क्रीपल और उसकी बेटी यूलिया पर सालिसब्यूरी में 4 मार्च को रासायनिक हमला किया गया था। दोनों फिलहाल गंभीर लेकिन स्थिर अवस्था में अस्पताल में भर्ती हैं।

Related posts