29 से 31 की छुट्टी में भी खुलेंगे आयकर सेवा केंद्र

नई दिल्ली।आयकर दफ्तर और आयकर सेवा केंद्र 29 से 31 मार्च तक छुट्टियों के बावजूद इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने के लिए खुले रहेंगे। फाइनैंशल इयर 2016-17 और असेसमेंट इयर 2017-18 के रिटर्न फाइल करने की आखिरी तारीख 31 मार्च 2018 है। आयकर रिटर्न फाइल करने वालों को आखिरी दिनों में दिक्कत न हो इसे देखते हुए आयकर सेवा केंद्र छुट्टियों के दिन भी खुले रहेंगे।वित्त मंत्रालय ने एक बयान जारी करते हुए बताया, इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने और उससे जुड़े कामकाज को निपटाने के लिए देश भर के सभी टैक्स ऑफिस 29 से 31 मार्च तक खुले रहेंगे। 29 मार्च को महावीर जयंती और 30 मार्च को गुड फ्राइडे की छुट्टी इसके बावजूद आयकर सेवा केंद्र खुलेंगे। मंत्रालय ने बताया, आयकर सेवा केंद्र इन दिनों खुले रहेंगे। यह आयकरदाताओं की सुविधा के लिए किया जा रहा है।गुरुवार से सोमवार तक यानी 29 मार्च से 1 अप्रैल तक बैंक बंद रहने की खबरें आ रही थीं। लेकिन 31 मार्च को महीने का पांचवां शनिवार होने के कारण बैंक बंद नहीं होंगे। शनिवार को छोड़ गुरुवार से सोमवार तक बैंक बंद रहेंगे।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts

Leave a Comment