नई दिल्ली।आयकर दफ्तर और आयकर सेवा केंद्र 29 से 31 मार्च तक छुट्टियों के बावजूद इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने के लिए खुले रहेंगे। फाइनैंशल इयर 2016-17 और असेसमेंट इयर 2017-18 के रिटर्न फाइल करने की आखिरी तारीख 31 मार्च 2018 है। आयकर रिटर्न फाइल करने वालों को आखिरी दिनों में दिक्कत न हो इसे देखते हुए आयकर सेवा केंद्र छुट्टियों के दिन भी खुले रहेंगे।वित्त मंत्रालय ने एक बयान जारी करते हुए बताया, इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने और उससे जुड़े कामकाज को निपटाने के लिए देश भर के सभी टैक्स ऑफिस 29 से 31 मार्च तक खुले रहेंगे। 29 मार्च को महावीर जयंती और 30 मार्च को गुड फ्राइडे की छुट्टी इसके बावजूद आयकर सेवा केंद्र खुलेंगे। मंत्रालय ने बताया, आयकर सेवा केंद्र इन दिनों खुले रहेंगे। यह आयकरदाताओं की सुविधा के लिए किया जा रहा है।गुरुवार से सोमवार तक यानी 29 मार्च से 1 अप्रैल तक बैंक बंद रहने की खबरें आ रही थीं। लेकिन 31 मार्च को महीने का पांचवां शनिवार होने के कारण बैंक बंद नहीं होंगे। शनिवार को छोड़ गुरुवार से सोमवार तक बैंक बंद रहेंगे।
Related posts
-
एसजेवीएन ने पुनः हासिल किया ग्रेट प्लेस टू वर्क® प्रमाणन
चन्द्रकान्त पाराशर, Editor-ICN दिल्ली/शिमला : सीपीएसयू नवरत्ना एसजेवीएन लि०को एक बार पुन: ग्रेट प्लेस टू वर्क®... -
दिव्य, भव्य और ऐतिहासिक होगा प्रयागराज में महाकुंभ
डॉ. राणा अवधूत कुमार, एडीटर-ICN कलशस्य मुखे विष्णुः कण्ठे रूद्रः समाश्रित: मूले त्वस्य स्थितो ब्रह्मा मध्ये मातृगणाः... -
पंचनद के तट पर हिमांशु शेखर परिदा की रेत कला का अद्भुत प्रदर्शन: चंबल घाटी में नई उम्मीदों का संदेश
Dr. S A Rana, Editor-ICN पंचनद, जालौन: पंचनद के ऐतिहासिक तट पर, जहां चंबल, यमुना, सिंध,...