हल्द्वानी ऑनलाइन संस्था द्वारा निजी विद्यालयों में NCERT की किताबों को अनिवार्य रूप से लागू किये जाने के समर्थन में एक आम जन सभा आयोजित

नैनीताल। आज दिनांक 02 अप्रैल 2018 को हल्द्वानी ऑनलाइन 2011 समूह/हल्द्वानी ऑनलाइन संस्था द्वारा बुद्ध पार्क, तिकोनिया हल्द्वानी में शिक्षा मंत्री अरविंद पाण्डे द्वारा समस्त निजी विद्यालयों की किताबो के नाम पर लूट खसोट को रोकने के लिए सभी निजी विद्यालयों में NCERT की किताबों को अनिवार्य रूप से लागू किये जाने के समर्थन में एक आम जन सभा का आयोजन किया गया,जिसमें समूह के सदस्यों और पब्लिक स्कूल के अभिभावकों सहित कई व्यक्ति मौजूद रहे।सभा में वक्ताओं ने शिक्षा मंत्री अरविंद पाण्डे के जनहित में लिए गए इस निर्णय की प्रशंसा की और एक मत से निजी पुस्तकों को पूर्णतः प्रतिबंधित करने के ऐतिहासिक फैसले का पूर्ण समर्थन किया।साथ ही आज स्कूल एसोसिएशन  द्वारा NCERT पुस्तके लागू ना करने व विद्यालय 8 मार्च तक बन्द रखने के विषय में उत्तराखण्ड उच्च न्यायालय के विधिक अधिकारी दुष्यन्त मैनाली (पैनल सदस्य हल्द्वानी ऑनलाइन) द्वारा उच्च न्यायालय में एक पी आई एल डाली गयी जिस पर न्यायालय द्वारा तुरन्त सुनवाई कर स्कूल एसोसिएशन से दिनांक  04-04-2018 को जवाब सहित न्यायालय में प्रस्तुत होने का नोटिस दिया गया।

Related posts

Leave a Comment