दीपक सिंह बिष्ट
हल्द्वानी। हल्द्वानी से ८ किमी उत्तर में रानीबाग़ नामक स्थान है जहाँ हिन्दुओं का पवित्र चित्रशिला नामक श्मशान घाट है। उत्तरायणी नामक मेला प्रतिवर्ष मकर संक्रांति (१३-१४ जनवरी प्रतिवर्ष) के दिन यहाँ लगता है। कुमाऊँनी बोली में इसे घुघुतिया भी कहते हैं। माॅ गार्गी का पावन तट रानीबाग चित्रशिला घाट जिसका जल पूरी हल्द्वानी पीती है और जहाँ हम सभी को एक ना एक दिन आना है। बावजूद इसके लोग यहाँ की सफाई नही चाहते। हल्द्वानी ऑनलाइन 2011 समूह विगत 3 वर्षो से चित्रशिला घाट की समय समय पर सफाई करता आ रहा है और लोगो से भी सफाई की अपील कर रहा है परन्तु लोग फिर भी जागना नही चाहते है और घाट का हाल सफाई के अगले दिन वही पुरानी स्थिति में आ जाता है। एक तरफ सरकार स्वच्छ भारत की बात करती है दूसरी तरफ रानीबाग का यह हाल है नगर निगम के पास यहाँ विद्युत शव दाह गृह के निर्माण हेतू पैसा काफी समय से आया हुआ है परन्तु निगम भूमि चिन्हित करने के उपरान्त सो जाता है या बजट कम होने की बात कर देता है।