वॉशिंगटन। माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले एक मिलियन अकाउंट्स (10 लाख) को सस्पेंड कर दिया है। गुरुवार को इसकी जानकारी देते हुए ट्विटर ने कहा कि 2015 से लेकर अभी तक उसने 10 लाख अकाउंट सस्पेंड किए हैं। साथ ही उसने कहा कि उसके प्लेटफॉर्म पर हिंसा जैसी गतिविधियों के लिए कोई जगह नहीं है।अपनी हालिया रिपोर्ट में ट्विटर ने कहा कि उसने 2017 में जुलाई से लेकर दिसंबर के बीच आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले 274,460 अकाउंट्स को सस्पेंड किया। हालांकि पिछली रिपोर्ट के मुकाबले, यह आंकड़ा 8.4 फीसदी कम है। जारी किए गए एक स्टेटमेंट में ट्विटर ने आगे कहा, सालों की कड़ी मेहनत के बाद हम अपने प्लैटफॉर्म को एक ऐसी जगह बनाने में कामयाब हुए हैं, जहां हिंसा और आतंकवाद जैसी चीजों के लिए कोई जगह नहीं है। हमें यह बदलाव नजर भी आ रहा है। ट्विटर पर होने वाली ऐसी गतिविधियों में अब कमी आई है। बता दें कि ट्विटर पर कई देशों की सरकारों की तरफ से दबाव था कि वह उसके प्लैटफॉर्म के जरिए जिहाद और हिंसा फैलाने वाले लोगों और उनके अकाउंट पर नकेल कसे और एक ऐसा मंच तैयार करे जहां लोगों को अभिव्यक्ति की आजादी मिले। अपनी रिपोर्ट में ट्विटर ने कहा कि 93 फीसदी अकाउंट उनके इंटरनल टूल्स की वजह से सस्पेंड करने में कामयाबी मिली, जबकि 74 फीसदी अकाउंट उनके पहले ट्वीट से पहले ही सस्पेंड कर दिए गए।
ट्विटर ने सस्पेंड किए आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले 10 लाख अकाउंट
