मेरी बेटी पैदायशी ऐक्टर है: चंकी पांडे

चंकी पांडे पहले ही कह चुके हैं कि उनकी बेटी अनन्या बॉलिवुड में डेब्यू की तैयारी कर रही है। ऐसा कहा जा रहा है कि उन्हें टाइगर श्रॉफ के ऑपोजिट स्टूडेंट ऑफ द इयर 2 से लॉन्च किया जाएगा।
हाल में 19 साल की अनन्या को फिल्ममेकर पुनीत मल्होत्रा के साथ एयरपोर्ट पर भी देखा गया था। इस फिल्म की शूटिंग 9 अप्रैल से शुरू होगी।हालांकि चंकी पांडे ने यह स्पष्ट नहीं किया है कि उनकी बेटी करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द इयर 2 से डेब्यू करने जा रही हैं या नहीं लेकिन उन्होंने यह जरूर बताया कि अनन्या अभी ऐक्टिंग और डांस की क्लासेज अटेंड कर रही हैं। उन्होंने कहा, मेरी बेटी पैदायशी ऐक्टर है। अगर वह ऐक्टर नहीं होती तो पैदा ही नहीं होती। चंकी ने टाइगर श्रॉफ की तारीफ करते हुए लिखा, जैकी श्रॉफ और मैं दोनों एक साथ हाल में दुबई गए थे। मैंने बाद में उन्हें मेसेज करके बताया था कि टाइगर पर हमें काफी प्राउड है। जब चंकी से पूछा गया कि क्या वह अनन्या के शूटिंग के सेट पर भी जाएंगे? तो उन्होंने कहा, मैं उसे स्क्रीन पर देखना ज्यादा पसंद करूंगा लेकिन अगर वह मुझे फिल्म के सेट पर इन्वाइट करेगी तो मैं जरूर जाऊंगा। चंकी ने यह भी बताया कि उनकी छोटी बेटी रायसा अभी स्कूल में ही हैं और उनकी रुचि ऐथलेटिक्स में है।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts

Leave a Comment