लखनऊ। यह एक मिश्रित भावनाओं का वातावरण था जब ‘C U 2MOROW @ 9’ नामक किताब का विमोचन 7 अप्रैल, 2018 को राजभवन में राज्यपाल राम नाइक द्वारा किया गया। आज लेखक दीपल सक्सेना की जन्म तिथि थी। विडंबना यह थी कि लेखक का देहांत उनकी शादी के 15 दिनों के भीतर 30 दिसंबर, 2017 को हुआ था। दीपल ने आईआईएस परीक्षा उत्तीर्ण की थी और प्रकृति से एक लेखक और कवि थे। उनका लेखन दिल से लोगों को जोड़ता है।
राज्यपाल राम नाईक ने कहा कि इस प्रकार के वातावरण में उन्होंने पहली बार पुस्तक का विमोचन किया है| उन्होंने भावनात्मक रूप से आहत परिवार के प्रति अपनी भावनाओं को व्यक्त किया और परिवार द्वारा दिखाए गए दृढ़ संकल्प और ताकत से प्रभावित भी हुए।
इस समारोह के दौरान दीपल के पिता चन्द्र प्रकाश सक्सेना, माता रश्मि चंद्रा, पत्नी साक्षी माथुर, भाई देवल सक्सेना के साथ-साथ परिवार के अन्य सदस्य उपस्थित थे। परिवार मुस्कुराने करने की कोशिश तो कर रहा था लेकिन दिल की अभिव्यक्ति को उनके चेहरे पर आसानी से पढ़ा जा सकता था।
इस कार्यक्रम में पूर्व प्रिंसिपल सेक्रेटरी राजभवन जी बी पटनायक, राजभवन ऑफिसर्स एवं आईसीएएन ग्रुप के वरिष्ठ कार्यकारी संपादक तरुण प्रकाश, एडिटर-इन-चीफ डॉ. शाह अयाज सिद्दीकी, संपादक सत्येंद्र कुमार सिंह, सहायक संपादक अमरेश कुमार सिंह ने भाग लिया।
यह पुस्तक प्रतिष्ठा फिल्म्स और मीडिया द्वारा प्रकाशित किया गया है।