दीपिका जैसा किरदार निभाएंगी डोनल बिष्ट

अभिनेत्री डोनल बिष्ट ने बताया कि टेलीविजन धारावाहिक एक दीवाना था में उनका किरदार फिल्म ये जवानी है दीवानी की दीपिका पादुकोण की भूमिका से प्रेरित है।

सोनी एंटरटेंमेंट टेलीविजन शो के लिए कुछ महीने शरान्या की भूमिका निभाने चुकीं डोनल, शो में लीप के बाद राधिका की भूमिका निभाएंगी। डोनल ने कहा, मैं लीप के बाद राधिका की भूमिका निभा रही हूं, यह फिल्म ये जवानी है दीवानी की दीपिका पादुकोण से प्रेरित है। मुझे ऐसी भूमिका निभाने का मौका मिला, जो अभिनय से पहले मेरा पेशा था – वह है एक पत्रकार की भूमिका। मैं दूरदर्शन की एंकर रही हूं और मैं दिल्ली में बहुत से न्यूज चैनलों के लिए बतौर रिपोर्टर और एंकर काम कर चुकी हूं। अपनी भूमिका के बारे में अभिनेत्री ने कहा, राधिका, शरान्या के विपरीत है। शरान्या प्यारी और मासूम थी, जबकि राधिका व्यावहारिक है, जो झूठ बर्दाश्त नहीं कर सकती और जरूरत पडऩे पर लोगों को मजा चखाती है। उन्होंने कहा, मैं दीपिका पादुकोण की भी प्रशंसक हूं। मैंने उनकी फिल्में कई-कई बार देखी हैं।

Related posts

Leave a Comment