बॉलीवुड में छोटे किरादारों से ही बनाई स्वरा भास्कर ने अपनी अलग पहचान

फिल्मों में छोटे लेकिन दमदार रोल निभाकर एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बनाई है और आज वह इंडस्ट्री में जाना पहचाना नाम हैं।

दिल्ली से मुंबई तक का फिल्मी सफर भले स्वरा के लिए मुश्किल रहा हो लेकिन लोगों के दिलों में जगह बनाना उनके लिए बड़ा आसान था। एक्टिंग में आने से पहले स्वरा थिएटर में काम करती थीं। फिल्मों में अपनी किस्मत आजमाने के लिये 2008 में वह मुंबई पहुंचीं जहां फिल्म तनु वेड्स मनु में उनके किरदार पायल को दर्शकों ने खूब पसंद किया। फिल्म में उन्होंने कंगना रनौत की दोस्त का किरदार निभाया था। उसके बाद फिल्म रांझणा में भी स्वरा ने अपने बेहतरीन अभिनय से आलोचकों का मुंह बंद कर दिया। उन्हें इस फिल्म में बेहतरीन अभिनय के लिए कई अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। स्वरा पिछले दिनों उस समय अचानक चर्चा में आईं जब उन्होंने फिल्म पद्मावत के लिए निर्देशक संजय लीला भंसाली को ओपन लेटर लिखकर उनकी आलोचना की। वेबसाइट द वायर के हवाले से स्वरा ने फिल्म में पुराने जमाने के आपराधिक रीति-रिवाजों को बढ़ा-चढ़ाकर दिखाने की निंदा की। फिल्मों की बात करें तो इस साल स्वरा भास्कर की आने वाली फिल्म वीरे दी वेडिंग है। इस फिल्म में सोनम कपूर और करीना कपूर भी मुख्य भूमिकाओं में हैं।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts

Leave a Comment