रणवीर सिंह के कोच से फुटबॉल सीख रही हैं ऐक्ट्रेस नोरा फतेही

ऐक्ट्रेस नोरा फतेही ऐक्टर रणवीर सिंह के कोच गोवी टायलर से फुटबॉल सीख रही हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक टायलर ने रणवीर सिंह और अभिषेक बच्चन को उनकी फुटबॉल टीम के लिए प्रशिक्षित किया है।
नोरा का कहना है कि वह दिल से स्पोर्टी हैं। उन्होंने बताया, मैं बचपन में हमेशा फुटबॉल सीखना चाहती थी लेकिन मुझे कभी मौका नहीं क्योंकि उस वक्त मेरे परिवार के पास इसके लिए पैसे नहीं थे। मैं हमेशा खुद से कहती थी कि जब बड़ी होकर कमाने लगूंगी तो मैं क्लासेज जॉइन करूंगी। इसी के चलते उन्होंने इसे अपना न्यू इयर रेजॉलूशन बनाया और उस पर अमल किया।उन्होंने बताया, मेरा पहला सेशन मजेदार रहा। मुझे महसूस हुआ कि मैं वह कर रही हूं, जो हमेशा से करना चाहती थी। गोवी शानदार हैं। उन्हें पता है कि वह क्या कर रहे हैं। उन्होंने मुझे बहुत कुछ सिखाया और मुझ पर विश्वास जताया। वह परफेक्ट ट्रेनर हैं और हमेशा मेरे सेशन के लिए वक्त निकालने की कोशिश करते हैं। मैं कह सकती हूं कि फुटबॉल वाकई मेरा स्पोर्ट है और मैं इसे दुनिया को दिखाने का इंतजार नहीं कर पा रही। नोरा को आखिरी बार समीर सोनी की माई बर्थडे सॉन्ग में देखा गया था। अब वह एक मलयालम फिल्म में डांस करती नजर आएंगी। नोरा बिग बॉस 9 की कंटेस्टेंट भी रह चुकी हैं।

Related posts

Leave a Comment