दमिश्क। सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असद की राजनीतिक एवं मीडिया सलाहकार बौथेना शाबन ने बुधवार को कहा कि उनका देश अमेरिका की हमला करने की धमकियों से नहीं डरता। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, शाबन ने एक स्थानीय टेलीविजन को दिए साक्षात्कार में कहा कि अमेरिका की सीरिया पर हमला करने की धमकियां असल में और दबाव बनाने का हथकंडा है।उन्होंने कहा कि हम सहयोगी देशों से इस पर चर्चा कर रहे हैं। शबान का यह बयान ऐसे समय में आया है, जब अमेरिका ने सीरियाई सेना द्वारा कथित तौर पर रासायनिक हमला करने के बाद सैन्य कार्रवाई करने की चेतावनी दी थी। गौरतलब है कि पिछले शनिवार को पूर्वी गूता के डौमा जिले में विद्रोहियों ने कहा था कि सीरियाई सेना ने डौमा में क्लोरिन गैस का इस्तेमाल किया, जिसमें कई लोगों की मौत हो गई। हालांकि, सीरिया सरकार ने इन आरोपों से इनकार किया है और इन्हें विद्रोहियों की मनगढ़ंत कहानी बताया है।
Related posts
-
कुरआन मजीद पर यह लिखकर अशफाक ने चूमा था फांसी का फंदा
डॉ. शाह आलम राना, एडीटर-ICN HINDI लखनऊ : अशफाक उल्ला खां एक ऐसे क्रांतिवीर जो वतन... -
अंग्रेजी “टी” जो अब विलायत में “चाय” बनकर खूब टहल रही
चन्द्रकान्त पाराशर , एडीटर-ICN हिंदी लंदन 15-12-24: विलायत/लंदन की सड़कों पर भारतीय चाय की खुशबू खूब... -
अवार्ड समारोह में अंतरराष्ट्रीय फिल्मों ने बटोरी सराहना
अयोध्या: अयोध्या फिल्म फेस्टिवल के समापन समारोह में सोमवार को फिल्मों के प्रदर्शन के साथ ही...