नई दिल्ली। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने गुरुवार को अपना नेविगेशन सैटेलाइट (आईआरएनएसएस-1आई) सफलतापूर्वक लॉन्च कर दिया।सैटेलाइट को पीएसएलवी-सी41 रॉकेट के जरिये आंध्र के श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन स्पेस सेंटर से सुबह गुरुवार सुबह 4.04 बजे लॉन्च किया गया। कम्युनिकेशन सैटेलाइट जीसैट-6ए की नाकामी के बाद इसरो ने ये सैटेलाइट की लॉन्चिंग की है। आईआरएनएसएस-1आई मेक इन इंडिया प्रोजेक्ट के तहत स्वदेशी तकनीक से निर्मित नेविगेशन सैटेलाइट है।आईआरएनएसएस-1आई आईआरएनएसएस-1 सीरीज के आईआरएनएसएस-1एच सैटेलाइट की जगह लेगा। इस सैटेलाइट की लॉन्चिंग पिछले साल 31 अगस्त को फेल रही थी। ये सैटेलाइट भारतीय नेविगेशन मैप सिस्टम की ताकत बढ़ाएगा.नाविक के तहत भारत ने 8 सैटेलाइट लॉन्च किए हैं। इसमें आईआरएनएसएस-1एच को छोड़कर बाकी सभी सफल रहे। इस सैटेलाइट की मदद से नक्शा बनाने, समय के सटीक आंकलन, नेविगेशन और समुद्री नेविगेशन में मदद मिलेगी।
इसरो ने लॉन्च किया नेविगेशन सैटेलाइट आईआरएनएसएस-1आई
