नई दिल्ली। स्पाइसजेट के विमान से जुड़ा एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जिसने यात्रियों की सांसे थाम दी। मिली जानकारी के मुताबिक, स्पाइसजेट के कोयंबटूर से बेंगलुरु जा रही एक फ्लाइट से अचानक धुआं निकलने लगा जिसे देखकर सभी यात्री हैरान हो गए।यह घटना बुधवार दोपहर की है जब स्पाइसजेट की फ्लाइट कोयम्बटूर से बेंगलुरु के लिए रवाना हुई थी।फ्लाइट हवा में ही थी कि अचानक पैसेंजर एरिया में धुआं उठने लगा जिसे देखकर सभी यात्री परेशान हो गए। हालांकि किसी प्रकार के नुकसान की कोई खबर नहीं है। घटना के बाद फ्लाइट की सफलतापूर्वक लैंडिंग करा दी गई लेकिन अभी तक धुआं उठने का कारणों का पता नहीं चल पाया है। फिलहाल इसके कारणों का पता लगाया जा रहा है। कंपनी ने बयान जारी कर इस घटना पर यात्रियों से माफी मांगते हए कहा कि बेंगलूरू में उतरते समय चालक दल के सदस्यों ने फ्रंट कैबिन में हल्का धुआं देखा। लेकिन न तो पायलटों ने आपातकालीन स्थिति में उतरने की मांग की और न इसकी कोई जरूरत महसूस हुई। सभी यात्रियों को सुरक्षा के साथ उतार दिया गया।
Related posts
-
काकोरी ट्रेन एक्शन के सौवें वर्ष पर दस्तावेजों की लगी प्रदर्शनी
क्रांतिगाथा ———————— – काकोरी एक्शन और भारतीय क्रांतिकारी आंदोलन के सही इतिहास और विरासत से कराया... -
कुरआन मजीद पर यह लिखकर अशफाक ने चूमा था फांसी का फंदा
डॉ. शाह आलम राना, एडीटर-ICN HINDI लखनऊ : अशफाक उल्ला खां एक ऐसे क्रांतिवीर जो वतन... -
बलिदान दिवस पर सपा जिलाध्यक्ष तनवीर खां ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि
शाहजहांपुर। बलिदान दिवस पर सपा जिला अध्यक्ष एवं पूर्व चेयरमैन तनवीर खान ने टाउन हॉल स्थित...