पुंछ में भारी बर्फबारी, रेस्क्यू कर 300 लोगों को बचाने में सफलता हासिल

श्रीनगर। पुंछ में भारी बर्फबारी में तीन सौ लोगों को रेस्क्यू कर देर रात निकाला गया है।बचाए गए लोगों में 15 महिलाएं और छोटे बच्चे भी शामिल हैं। पुलिस को सूचना मिली थी पुंछ के पीर गैली में भारी बर्फबारी में काफी लोग फंसे हुए हैं और उन्हें मदद की जरूरत है।एसएसपी पुंछ राजीव पांडेय की मौजूदगी में रात करीब एक बजे सात घंटे की मशक्कत के बाद तीन सौ लोगों को भरी बर्फबारी से बचाया जा सका।पुंछ में इन दिनों भारी बर्फबारी हो रही है। पुंछ के पीर गैली में कई फुट तक बर्फ जमा है. बुधवार देर रात पुलिस को सूचना मिली थी कि पीर गैली में काफी लोग बर्फ में फंसे हुए है। इस मामले की जानकारी मिलने पर पुंछ एसएसपी रात करीब एक बजे रेस्क्यू टीम के साथ पीर गैली पहुंचे और वहां से 300 लोगों को बचाने में सफलता हासिल की। लोगों को पीर गैली से बाहर निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया।बचाए गए लोगों में 15 से अधिक महिलाएं और कई छोटे बच्चे भी शामिल हैं।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts

Leave a Comment