दुबई। संयुक्त अरब अमारीत (यूएई) में रह रहे भारतीय मूल के दो दोस्तों ने दुबई के ड्यूटी फ्री मिलेनियम मिलिनेयर ड्रॉ में 10 लाख डॉलर यानी 6 करोड़ 54 लाख रुपये की रकम जीती है। गल्फ न्यूज की रिपोर्ट में बताया गया कि इन दोनों ने जो टिकट खरीदी थी, उसे दुबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर मंगलवार को हुए ड्रॉ में विजेता के रूप में चुना गया।36 वर्षीय थोमन्ना केरल के निवासी हैं, और शारजाह में एक ऑटोमोटिव गैराज में फोरमैन के रूप में काम करते हैं। उन्होंने बताया कि वे और सबेस्टिन (जो अरेबियन ऑटोमोबाइल्स के कर्मचारी हैं) इस इनामी राशि को आपस में आधा-आधा बांटेंगे, क्योंकि दोनों ने मिलकर लॉटरी का टिकट खरीदा था। थोमन्ना ने कहा, ‘इस जीत के लिए दुबई ड्यूटी फ्री को धन्यवाद। यह निश्चित रूप से हम दोनों को लंबे समय तक काम आएगा। सबेस्टिन ने इस लॉटरी का टिकट पांच बार खरीदा था और हर बार घर लौटकर अपनी मां से मजाक से कहते थे कि उन्होंने लॉटरी का इनाम जीत लिया है। दोनों दोस्तों ने अभी तक यह फैसला नहीं किया है कि वे इस इनामी राशि का किस तरह से उपयोग करेंगे। हालांकि वे दोनों दुबई में रहना और काम करना जारी रखेंगे। थोमन्ना ने बताया, ‘फिलहाल उनकी भारत लौटने की कोई योजना नहीं है।
Related posts
-
अंग्रेजी “टी” जो अब विलायत में “चाय” बनकर खूब टहल रही
चन्द्रकान्त पाराशर , एडीटर-ICN हिंदी लंदन 15-12-24: विलायत/लंदन की सड़कों पर भारतीय चाय की खुशबू खूब... -
हॉलीवुड के सितारों ने अवध में बांधा समां अयोध्या फिल्म फेस्टिवल
अयोध्या: देश दुनिया के फिल्मी जगत के सितारों ने ’अयोध्या फिल्म फेस्टिवल’ के 18 वें संस्करण... -
धौलपुर में चंबल इंटरनेशनल फ़िल्म फ़ेस्टिवल के सातवें संस्करण का हुआ भव्य उद्घाटन
धौलपुर: चंबल परिवार द्वारा आयोजित ‘चंबल इंटरनेशनल फ़िल्म फ़ेस्टिवल के सातवें संस्करण का शुभारंभ नगर परिषद...