बॉलिवुड ऐक्टर टाइगर श्रॉफ की ऐक्शन फिल्म बागी 2 ने महज 11 दिनों में ही वरुण धवन की जुड़वा 2 का लाइफटाइम कलेक्शन का आंकड़ा पार कर लिया है। बागी 2 के साथ टाइगर ने अपने समकालीन वरुण को बॉक्स ऑफिस पर दूसरे वीकेंड में 22.50 करोड़ की कमाई के साथ पीछे छोड़ दिया है। यह फिल्म शुक्रवार को 5.70 करोड़ की कमाई करने में सफल रही तो वहीं शनिवार को 9.30 करोड़ और रविवार को 9.50 करोड़ की कमाई की। फिल्म ने अब तक कुल मिलाकर 135.35 करोड़ का बिजनस किया है।ऐक्टर वरुण धवन की फिल्म जुड़वा 2 को टाइगर श्रॉफ की ऐक्शन फ्रैंचाइजी बागी 2 ने महज 11 दिन में पीछे छोड़कर बॉक्स ऑफिस पर सफलता का स्वाद चख लिया है। दिलचस्प बात यह है कि दोनों फिल्में साजिद नाडियाडवाला के नाम हैं, लेकिन बागी 2 के साथ टाइगर ने बाजी मार ली है। रितिक रोशन ने पहले ही टाइगर को अल्टीमेट ऐक्शन हीरो का खिताब दे दिया है। अक्षय कुमार और अनिल कपूर ने भी टाइगर की खूब सरहाना की है। इतनी तारीफों से खुश टाइगर श्रॉफ ने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए अपने माता-पिता और बागी 2 के साथी कलाकारों का धन्यवाद किया है, जिन्होंने फिल्म की यात्रा के दौरान उन्हें समर्थन दिया है। टाइगर ने साजिद नाडियाडवाला को भी उनके प्रेम और समर्थन के लिए धन्यवाद दिया है।
Related posts
-
अवार्ड समारोह में अंतरराष्ट्रीय फिल्मों ने बटोरी सराहना
अयोध्या: अयोध्या फिल्म फेस्टिवल के समापन समारोह में सोमवार को फिल्मों के प्रदर्शन के साथ ही... -
हॉलीवुड के सितारों ने अवध में बांधा समां अयोध्या फिल्म फेस्टिवल
अयोध्या: देश दुनिया के फिल्मी जगत के सितारों ने ’अयोध्या फिल्म फेस्टिवल’ के 18 वें संस्करण... -
अयोध्या फिल्म फेस्टिवल के 18वें संस्करण का शुभारंभ: देश-विदेश के दिग्गजों ने डाला डेरा
अयोध्या: अयोध्या फिल्म फेस्टिवल के तीन दिवसीय 18वें संस्करण का दीप जलाकर विधिवत शुभारंभ गुरु नानक...