टाइगर श्रॉफ की बागी 2 ने तोड़ा वरुण धवन की जुड़वा 2 का रेकॉर्ड

बॉलिवुड ऐक्टर टाइगर श्रॉफ की ऐक्शन फिल्म बागी 2 ने महज 11 दिनों में ही वरुण धवन की जुड़वा 2 का लाइफटाइम कलेक्शन का आंकड़ा पार कर लिया है। बागी 2 के साथ टाइगर ने अपने समकालीन वरुण को बॉक्स ऑफिस पर दूसरे वीकेंड में 22.50 करोड़ की कमाई के साथ पीछे छोड़ दिया है। यह फिल्म शुक्रवार को 5.70 करोड़ की कमाई करने में सफल रही तो वहीं शनिवार को 9.30 करोड़ और रविवार को 9.50 करोड़ की कमाई की। फिल्म ने अब तक कुल मिलाकर 135.35 करोड़ का बिजनस किया है।ऐक्टर वरुण धवन की फिल्म जुड़वा 2 को टाइगर श्रॉफ की ऐक्शन फ्रैंचाइजी बागी 2 ने महज 11 दिन में पीछे छोड़कर बॉक्स ऑफिस पर सफलता का स्वाद चख लिया है। दिलचस्प बात यह है कि दोनों फिल्में साजिद नाडियाडवाला के नाम हैं, लेकिन बागी 2 के साथ टाइगर ने बाजी मार ली है। रितिक रोशन ने पहले ही टाइगर को अल्टीमेट ऐक्शन हीरो का खिताब दे दिया है। अक्षय कुमार और अनिल कपूर ने भी टाइगर की खूब सरहाना की है। इतनी तारीफों से खुश टाइगर श्रॉफ ने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए अपने माता-पिता और बागी 2 के साथी कलाकारों का धन्यवाद किया है, जिन्होंने फिल्म की यात्रा के दौरान उन्हें समर्थन दिया है। टाइगर ने साजिद नाडियाडवाला को भी उनके प्रेम और समर्थन के लिए धन्यवाद दिया है।

Related posts

Leave a Comment