हल्द्वानी। पहली बार आयोजित हो रहे हल्द्वानी लिटरेचर फेस्टवल, जिसके सह प्रायोजक मंत्रा कैफ़े हैं की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है। आम्रपाली ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूट एंव कार्डियल द्वारा 15 अप्रैल रविवार को आम्रपाली संस्थान लामाचौड़ में इस फेस्ट का आयोजन होगा। जिसमें हिन्दी साहित्य की बड़ी चर्चित हस्तिया प्रतिभाग करेंगी, पाॅच सत्रो में चलने वाले इस हल्द्वानी लिटरेचर फेस्ट का शुभारम्भ दो काब्य संग्रह एक कहानी संग्रह और एक यात्रा वृतान्त लिख चुके प्रदेश के वित्त एंव संसदीय कार्यमंत्री प्रकाश पन्त करेगें, साथ ही वित्तमंत्री प्रसिद्ध आर्टिस्ट सीमा बख्शी द्वारा लगाई जा रही आर्ट गैलरी का भी अवलोकन करेगें, इसके अलावा इस फेस्ट में साहित्यकारो के लिये बुकवर्ड पब्लिकेशन द्वारा देश के जाने माने लेखको व कबियों के साहित्यो की विशाल प्रदर्शनी भी लगाई जायेगी। पूरे प्रदेश से आ रहे हिन्दी साहित्य प्रेमी, पाॅच सत्र में देश के जाने माने लेखको व साहित्यकारो से रूबरू हो सकेंगे, हल्द्वानी लिटरेचर फेस्ट के पहले सत्र में “शासकीय कार्य और साहित्य” लेखन पर परिचर्चा आयोजित की जायेगी । जिसमें “स्याह, सफेद और स्लेटी भी”, पुस्तक के लेखक आईएएस रणवीर सिहं चौहान, “पहला दखल” पुस्तक के लेखक पीपीएस अमित श्रीवास्तव और “खडकमाफी की स्मृतियों से” पुस्तक लिख चुके वरिष्ठ पीसीएस अधिकारी ललित माहन रयाल की पुस्तको पर परिचर्चा होगी ,हल्द्वानी लिटरेचर फेस्ट के दूसरे सत्र में “बाते उपन्यासकारों की” को लेकर चर्चा की जायेगी, जिसमें “हसीनाबाद” की प्रख्यात लेखक व उपन्सासकार गीता श्री, “ठगलाईफ” उपन्यास की लेखक प्रीतपाल कौर, लेखक सोनाली मिश्रा की पुस्तको पर परिचर्चा की जायेगी, लिटरेचर फेस्ट के तिसरे सत्र पर “मीडिया से गायब होता साहित्य” विषय पर चर्चा अयोजित होगी जिसमें टीवी मीडिया का बडा नाम व भारत रत्न पूर्व पीएम अटल बिहारी बाजपेई पर ” हार नही मानूंगा” किताब लिख चुके प्रसिद्ध लेखक विजय त्रिवेदी, “मंण्डी में मीडिया” लिख चुके लेखक विनीत कुमार, “लाल लकीर” और “तुम चुप क्यो रहे केदार” किताब लिख चुके हृदयेश जोशी और लेखक अतुल सिन्हा की पुस्तको व मीडिया से गायब होता सहित्य पर विषेश चर्चा होगी, चौथे सत्र में ” जिन्दगी विथ ऋचा” होस्ट करने वाली जानी मानी टीवी एंकर ऋचा अनिरुद्ध और देश के जाने माने पब्लिशरो में से एक “पेंग्विन” की काॅमिशीनिंग एडिटर गुरवीन चडडा, “जिन्दगी विथ ऋचा” शो पर परिचर्चा करेगी, हल्द्वानी लिटरेचर फेस्ट के पाॅचवे और अंतिम सत्र में “दाज्यू बोले” पुस्तक के लेखक व वरिष्ठ पत्रकार दिनेश मानसेरा की “मंगली एक पट कथा” पुस्तक का बिमोचन किया जायेगा इस सत्र में प्रसिद्ध टीवी एंकर, अभिसार, विजय त्रिवेदी, गीता श्री सहित अन्य साहित्यकार “मंगली एक पट कथा पुस्तक पर चर्चा करेगे” साथ ही अतिथियों के सम्मान के साथ ही हल्द्वानी लिटरेचर फैस्ट का समापान किया जायेगा । इस फेस्ट में आलोक सिंह, न्यूज़ एडिटर, आई.सी.एन. ग्रुप, माॅडल मनीश मेहता, सहित आम्रपाली परिवार, कार्डियल परिवार में मनमोहन जोशी, तनुजा जोशी, प्रमोद साह, अवनीश राजपाल, आलोक सिंह, वरूण अग्रवाल, दिनेश पाण्डे, संजीव भगत, शिखर आहूजा अपनी सहभागिता देंगें ।
Related posts
-
काकोरी ट्रेन एक्शन के सौवें वर्ष पर दस्तावेजों की लगी प्रदर्शनी
क्रांतिगाथा ———————— – काकोरी एक्शन और भारतीय क्रांतिकारी आंदोलन के सही इतिहास और विरासत से कराया... -
कुरआन मजीद पर यह लिखकर अशफाक ने चूमा था फांसी का फंदा
डॉ. शाह आलम राना, एडीटर-ICN HINDI लखनऊ : अशफाक उल्ला खां एक ऐसे क्रांतिवीर जो वतन... -
बलिदान दिवस पर सपा जिलाध्यक्ष तनवीर खां ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि
शाहजहांपुर। बलिदान दिवस पर सपा जिला अध्यक्ष एवं पूर्व चेयरमैन तनवीर खान ने टाउन हॉल स्थित...