बीजापुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज निर्धारित समय से पहले जांगला पहुंच कर आयुष्मान भारत योजना का शुभारंभ किया। चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच के सहज-सरल भाव से प्रधानमंत्री श्री मोदी ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और उनकी समस्याओं के सम्बन्ध में बातचीत की। बच्चों से भी पीएम ने काफी देर तक मुलाकात की। इसके बाद हेल्थ वेलनेस सेन्टर और स्टेट बैंक शाखा का उद्घाटन किया। हाट बाजार हेल्थ कियोस्क पहुंचकर हेल्थ वर्करों से भी बातचीत की और वहां की गतिविधियों का जायजा लिया। इसके पूर्व ग्रामीण बीपीओ कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात की। उनके साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री रमन सिंह भी मौजूद थे।
प्रधानमंत्री ने किया आयुष्मान भारत योजना का शुभारंभ
