250 रुपये में कर सकेंगे बुलेट ट्रेन का सफर

नई दिल्ली। मुंबई से अहमदाबाद के बीच 2022 तक देश की पहली बुलेट ट्रेन दौडऩे की संभावना है। बुलेट ट्रेन में सफर करने के लिए यात्रियों को 250 से 3,000 रुपये तक किराया देना होगा, जो उनके गंतव्य पर निर्भर करेगा। सरकार की इस महत्वाकांक्षी परियोजना के संभावित किराये का पहला आधिकारिक संकेत देते हुए नैशनल हाई स्पीड रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड  (एनएचएसआरसीएल) के प्रबंध निदेशक अचल खरे ने मीडियाकर्मियों को बताया कि किराये की यह दर मौजूदा अनुमानों और हिसाब पर आधारित है। उन्होंने कहा कि मुंबई और अहमदाबाद के बीच का किराया 3,000 रुपये होगा, जबकि बांद्रा-कुर्ला कॉम्पलेक्स और ठाणे के बीच किराया 250 रुपये होगा। खरे ने बताया कि एक बिजनस क्लास होगा और इसका किराया 3,000 रुपये से अधिक रहने की संभावना है। एक अधिकारी ने बताया कि ठाणे और बांदा-कुर्ला कॉम्पलेक्स के बीच हाई स्पीड ट्रेन से यात्रा में 15 मिनट का समय लगेगा और इसका किराया 250 रुपये होगा। ट्रैक्सी से करीब डेढ़ घंटा का समय लगता है और 650 रुपये खर्च करने पड़ते हैं। मुंबई से अहमदाबाद के बीच प्रस्तावित बुलेट ट्रेन की ‘टॉप स्पीड ‘ 320 किमी/ घंटा होगी। एक ट्रेन में 10 डिब्बे होंगे, जिसमें से एक ‘बिजनस क्लास’ होगा। यह भी बताया गया है कि बुलेट ट्रेन 40 सेकेंड से अधिक लेट नहीं होगी। बुलेट ट्रेन प्रतिदिन मुंबई-अहमदाबाद के बीच 70 फेरे लेगी। खरे ने बताया कि परियोजना के तहत निर्माण कार्य इस साल दिसंबर में शुरू हो सकता है क्योंकि उस वक्त तक भूमि अधिग्रहण हो जाने की उम्मीद है।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts

Leave a Comment