हो सकता है तीसरा विश्वयुद्ध: रशियन टीवी

सीरिया पर अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस के हमले के बाद दुनिया के देशों में तनातनी बढ़ती जा रही है। इस हमले के बाद रूस ने तीसरे विश्व युद्ध की आशंका जताई है।

रूस के टीवी चैनल ‘रोसिया-24’ ने अपने दर्शकों से युद्ध के लिए बंकरों में खाने पीने का सामन रखने की बात कही। चैनल ने लोगों को पर्याप्त मात्रा में आयोडीन का बंदोबस्त करने की सलाह दी है। ये इस लिए ताकि रेडिएशन के खतरों से बचा जा सके। आपको बता दें कि सीरिया पर हमले को लेकर अमेरिका और रूस के बीच मतभेद बढ़ते जा रहे हैं।डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट किया कि, ‘बीती रात अच्छी तरह से एयर स्ट्राइक हुआ। फ्रांस और यूके का साथ देने के लिए शुक्रिया। इससे बेहरत परिणाम नहीं हो सकता। मिशन पूरा हुआ। ‘रोसिया-24’  की इस रिपोर्ट का इस वक्त आना इस बात को दर्शाता है कि रूस तीसरे विश्वयुद्ध की तैयारियों में जुट गया है।  चैनल की ओर से लोगों को बंकरों में क्या सामन रखना है और क्या नहीं इसकी पूरी जानकारी दी जा रही है। बताया गया कि लोग बंकरों में चावल इकट्ठा करें, क्योंकि ये आठ वर्षों तक सुरक्षित रह सकता है। इसके साथ ही लोगों से बंकरों को दवाइयों का इंतजाम रखने की भी सलाह दी गई।  गौरतलब है कि गृह युद्ध की आग में झुलसे सीरिया में मिसाइल हमले शुरू हो चुके हैं। सीरिया में केमिकल हमले के जवाब में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को मिसाइल हमले का आदेश दिया है। इसके बाद सीरिया की राजधानी दमिश्क पर शनिवार 120 मिसाइलों ने हमला किया। सीरिया के खिलाफ इस बड़ी कार्रवाई में अमेरिका के साथ फ्रांस और ब्रिटेन भी शामिल हैं।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts

Leave a Comment