लंदन । ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ ने राजकुमार हैरी को राष्ट्रमंडल देशों का युवा दूत नियुक्त किया है। राजकुमार हैरी युवा दूत के रूप में राष्ट्रमंडल देशों में युवाओं को अपनी समस्याओं के समाधान के लिए राष्ट्रमंडल नेटवर्क के इस्तेमाल करने के लिए प्रेरित करेंगे।राजकुमार हैरी की यह नियुक्ति लंदन में इस सप्ताह राष्ट्रमंडल देशों के प्रमुखों की बैठक शुरू होने के बाद हुई है। इससे ब्रिटेन के नेटवर्क को ऐसे समय में प्रोत्साहन मिलेगा जब ब्रिटेन यूरोपीय संघ से अलग होने के लिए बातचीत कर रहा है। लंदन स्थित बकिंघम पैलेस ने बयान जारी कर कहा है कि राष्ट्रमंडल देशों की 2.4 अरब की आबादी के 60 प्रतिशत लोगों की आयु 30 वर्ष से कम है। बयान में कहा गया, राजकुमार हैरी राष्ट्रमंडल देशों के युवा नेताओं और युवा लोगों के बीच नेटवर्क बनाने और उनकी पीढ़ी की सामाजिक, आर्थिक और पर्यावरणीय चुनौतियों से निपटने के लिए राष्ट्रमंडल देशों के विभिन्न मंचों का इस्तेमाल करने के लिए प्रेरित करेंगे। राजकुमार हैरी ब्रिटिश सिंहासन के दावेदारों की कतार में पांचवें नंबर पर हैं। उन्होंने पिछले वर्ष 19 मई को अमेरिकी अभिनेत्री मेघान मार्केल से विवाह किया है। ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ राष्ट्रमंडल देशों की प्रमुख हैं।
Related posts
-
कुरआन मजीद पर यह लिखकर अशफाक ने चूमा था फांसी का फंदा
डॉ. शाह आलम राना, एडीटर-ICN HINDI लखनऊ : अशफाक उल्ला खां एक ऐसे क्रांतिवीर जो वतन... -
अंग्रेजी “टी” जो अब विलायत में “चाय” बनकर खूब टहल रही
चन्द्रकान्त पाराशर , एडीटर-ICN हिंदी लंदन 15-12-24: विलायत/लंदन की सड़कों पर भारतीय चाय की खुशबू खूब... -
अवार्ड समारोह में अंतरराष्ट्रीय फिल्मों ने बटोरी सराहना
अयोध्या: अयोध्या फिल्म फेस्टिवल के समापन समारोह में सोमवार को फिल्मों के प्रदर्शन के साथ ही...