राहुल गांधी अमेठी पहुंचे, सुनी किसानों की समस्याएं

अमेठी। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी सोमवार को अपने तीन दिवसीय अमेठी-रायबरेली दौर के लिए राजधानी लखनऊ स्थित अमौसी एयरपोर्ट पहुंचे। जहां पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर समेत कई नेताओं व कार्यकर्ताओं ने पुष्प गुच्छ प्रदान कर उनका स्वागत किया, वहीं  कुछ कार्यकर्ताओं ने राहुल को घेर लिया और पार्टी ने दलालों को संरक्षण देने व पैसे लेकर टिकट बांटने की शिकायत की। राहुल ने कार्यकर्ताओं की बात सुनी और कार्रवाई का आश्वासन देकर उन्हें शांत कराया और फिर अमेठी रवाना हो गए। रास्ते में  राहुल गांधी ने हैदरगढ़ में रुके और  खेत में काम करते हुए किसानों से बात की और समस्याओं को सुना। अमेठी में राहुल शुकुल बाजार में वरिष्ठ कांग्रेस नेता उमा नाथ द्विवेदी के निधन पर उनके घर पहुंचे और परिजनों को सांत्वना दी। इसके बाद पाली गांव में किसानों से मिले और उनकी समस्याओं को जाना। किसानों ने राहुल को सिंचाई, खराब सड़क, आवारा जानवरों की दिक्कत और फसल के उचित दाम नहीं मिलने की शिकायत की छुटकारा दिलाने की गुहार की। राहुल ने किसानों की समस्याओं को गंभीता से सुना और वहां से रवाना हो गए।

Related posts

Leave a Comment