गायिका मेघना मिश्रा का कहना है कि वह उन पर विश्वास करने और अपना समय देने के लिए अभिनेता आमिर खान की आभारी हैं। फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार के गीतों को आवाज देने वाली 16 वर्षीय गायिका 11 साल की उम्र में एक रियलिटी टीवी शो को जीतने से चूक गई थीं, लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और कड़ी मेहनत की और आखिरकार फिल्म में अपने काम के लिए उन्होंने तारीफें पाई, जिसका निर्माण आमिर खान ने किया। मेघना ने कहा, जब मैं चयनित नहीं हुई थी तो वह समय मेरे लिए काफी मुश्किल भरा था, लेकिन मैंने अपना कौशल निखारने पर मेहनत करने का फैसला किया। उन्होंने कहा, यह एक सफर रहा है और आज जब मैं रियलिटी शो में अस्वीकार किए जाने और सीक्रेट सुपरस्टार करने के वाकये को पीछे मुडकऱ देखती हूं, तो यह मुझे और बेहतर करने के लिए प्रेरित करता है। मुझ पर भरोसा करने और अपना समय देने व प्रयास करने के लिए मैं आमिर सर की शुक्रगुजार हूं।
आमिर खान की आभारी हैं मेघना मिश्रा
