सीरिया में सेना भेजने पर सहमत सउदी अरब

रियाद। सउदी अरब के विदेश मंत्री अब्देल-अल-जुबैर ने कहा है कि सऊदी अरब एक व्यापक अंतरराष्ट्रीय गठबंधन के तहत सीरिया में सैनिक भेजने के बारे में अमेरिका के साथ वार्ता कर रहा है। जुबैर ने अपने एक बयान में कहा कि सेना तैनाती का प्रस्ताव नया नहीं है, और सउदी अरब ने इससे पहले अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा को भी यह प्रस्ताव दिया था।विदेश मंत्री ने यहां संयुक्त राष्ट्र प्रमुख एंटोनियों गुटेरस के साथ संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा, हम सीरियाई संकट की शुरुआत से ही वहां सेना भेजने के प्रस्ताव पर अमेरिका के साथ चर्चा कर रहे हैं।उन्होंने कहा, हमने पूर्व में ओबामा प्रशासन को एक प्रस्ताव दिया था कि यदि अमेरिका सेनाएं भेजना चाहता था तो सउदी अरब अन्य देशों के साथ वहां सेना को भेजने पर विचार करेगा।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts

Leave a Comment