कैश की किल्लत के बीच सरकार का दावा है कि देश के ज्यादातर हिस्सों में एटीएम काम कर रहे हैं और उनमें कैश भी उपलब्ध है।
वित्त मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक, पंजाब, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, महाराष्ट्र, नॉर्थ ईस्ट, ओडिशा, तमिलनाडु के 90 फीसदी एटीएम में कैश मौजूद है।हालांकि, सरकार अन्य राज्यों में भी एटीएम के लिए अतिरिक्त कैश मुहैया कराने की कोशिश कर रही है। सूत्रों के मुताबिक, सरकार बिहार में अतिरिक्त 1000 करोड़ रुपए भेजने की प्लानिंग कर रही है।
वित्त मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक, बिहार में 66 फीसदी एटीएम काम कर रहे हैं।वहीं, सबसे पहले कैश की किल्लत वाले तेलंगाना में भी 77 फीसदी एटीएम काम कर रहे हैं। सूत्रों को मुताबिक, अप्रैल 2017 से फरवरी 2018 तक हैदराबाद को आरबीआई की तरफ से 51000 करोड़ रुपए की सप्लाई हो चुकी है।
कैश की किल्लत पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के चेयरमैन रजनीश कुमार का कहना है कि एटीएम में नकदी की समस्या का समाधान आज यानी 20 अप्रैल को हो जाएगा। जिन राज्यों में कमी है वहां नकदी भेजी जा रही है।उन्होंने कहा की यह एक अस्थायी स्थिति है। रजनीश ने कहा कि संकट वाले राज्यों में दूसरे राज्यों से सप्लाई की जा रही है।