नई दिल्ली। अमृतसर से दिल्ली आ रहे एयर इंडिया के प्लेन में अचानक हड़कंप मच गया। उड़ान के दौरान एयरक्राफ्ट का विंडो पैनल अंदर गिर गया, जिससे तीन पैसेंजर घायल हो गए। इस हादसे में कुछ ऑक्सिजन मास्क भी खुल गए।बोइंग 787 ड्रीमलाइनर(वीटीएएनआई) में सफर के करीब 10-15 मिनट यात्रियों के लिए किसी आफत से कम नहीं रहे। एयरलाइन अथॉरिटीज और एविएशन एजेंसियां भी हैरान रह गए और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। यह घटना गुरुवार की है।सूत्रों ने बताया, एयर इंडिया 462 में अचानक झटका लगने से एक यात्री का सिर ऊपर के पैनल से टकराया, जिसके बाद उन्हें और दो अन्य यात्रियों को चोटें आईं। यात्री ने शायद सीट बेल्ट नहीं बांध रखी थी। विडों पैनल (18-ए) नीचे आ गया, लेकिन शुक्र है बाहर की विंडो नहीं टूटी। यह देख यात्रियों में डर बैठ गया।एयरक्राफ्ट में कुछ ऑक्सिजन मास्क भी गिर गए थे, वहीं सीट 12-यू के ऊपर लगे पैनल कवर पर भी क्रैक्स नजर आए। एयर इंडिया के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, यह बड़ा अजीब हादसा है, एयर इंडिया और डीजीसीए इसकी जांच कर रहे हैं। दिल्ली लैंड करते ही तीनों घायल पैसेंजरों को अस्पताल ले जाया गया। एयर इंडिया के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, हमारे इमर्जेंसी रेस्पॉन्स और एंजल्स ने घायलों का पूरा ध्यान रखा और उन्हें अस्पताल पहुंचाया।
Related posts
-
एसजेवीएन ने पुनः हासिल किया ग्रेट प्लेस टू वर्क® प्रमाणन
चन्द्रकान्त पाराशर, Editor-ICN दिल्ली/शिमला : सीपीएसयू नवरत्ना एसजेवीएन लि०को एक बार पुन: ग्रेट प्लेस टू वर्क®... -
दिव्य, भव्य और ऐतिहासिक होगा प्रयागराज में महाकुंभ
डॉ. राणा अवधूत कुमार, एडीटर-ICN कलशस्य मुखे विष्णुः कण्ठे रूद्रः समाश्रित: मूले त्वस्य स्थितो ब्रह्मा मध्ये मातृगणाः... -
पंचनद के तट पर हिमांशु शेखर परिदा की रेत कला का अद्भुत प्रदर्शन: चंबल घाटी में नई उम्मीदों का संदेश
Dr. S A Rana, Editor-ICN पंचनद, जालौन: पंचनद के ऐतिहासिक तट पर, जहां चंबल, यमुना, सिंध,...