बॉलीवुड की दबंग गर्ल सोनाक्षी सिन्हा का कहना है कि माधुरी दीक्षित के साथ काम करना उनके लिये सम्मान की बात है।
सोनाक्षी सिन्हा धर्मा प्रोडक्शन्स की फिल्म ‘कलंक’ में काम करने जा रही है। करण जौहर की फिल्म कलंक में माधुरी दीक्षित, संजय दत्त, आलिया भट्ट, वरुण धवन, आदित्य राय कपूर और सोनाक्षी की मुख्य भूमिका है।सोनाक्षी ने कहा, आखिरकार, कलंक की घोषणा हो गयी और मैं बहुत उत्साहित हूं। इसकी स्टार कास्ट शानदार है। मैं इतने सारे आश्चर्यजनक लोगों के साथ काम करने को लेकर बहुत उत्साहित हूं। खासकर संजू सर (संजय दत्त) के साथ मैंने सन ऑफ सरदार में काम किया था लेकिन बाकी सबके साथ मैं पहली बार स्क्रीन साझा करूंगी और मैं इसे लेकर उत्साहित हूं।माधुरी जी मेरा मेरी पसंदीदा अभिनेत्री रही हैं, उनके साथ एक ही पर्दे पर नजर आना और फिल्म की घोषणा में उनके ठीक बाद मेरा नाम आना एक सम्मान की बात है।