सऊदी अरब ने हौती विद्रोहियों द्वारा दागी गई 2 मिसाइलें नष्ट की

रियाद। सऊदी अरब की वायुसेना ने हौती विद्रोहियों द्वारा सीमावर्ती शहर जजान शहर की ओर दागी गई दो बैलिस्टिक मिसाइलों को नष्ट कर दिया। सऊदी अरब के नेतृत्व में गठबंधन सेना के प्रवक्ता कर्नल तुर्की अल मलिकी ने आतंकवादियों पर रिहायशी क्षेत्रों को निशाना बनाने का आरोप लगाया।सऊदी अरब ने रविवार को कहा कि जजान शहर को निशाना बनाकर दागी गई मिसाइल को नष्ट कर दिया गया है जबकि एक अन्य मिसाइल दूरस्थ स्थान पर गिर गई। सऊदी अरब का दक्षिणी शहर नजरान यमन की सीमा से सटा हुआ है। यहां पर 2014 के बदा से ही हौती विद्रोही हमले कर रहे हैं।

Related posts

Leave a Comment