फिल्म कलंक के लिए वरुण धवन ने शूट किया इन्ट्रोडक्टरी सॉन्ग

KALANK POSTER

अभिषेक वर्मन की आगामी पीरिऑडिक  ड्रामा फिल्म कलंक  की शूटिंग हालही में शुरू की गयी. फिल्म कलंक में वरुण धवन अहम् भूमिका में नज़र आएंगे ,हालही में वरुण धवन ने मुंबई में फिल्म में अपने इंट्रोडक्टरी सॉन्ग  की हालही में शूटिंग पूरी की ।  इस गाने को रेमो डिसूज़ा ने कोरेग्राफ किया है ,  गाने में वरुण के साथ ५०० बैक डांसर्स नज़र आएंगे। 

film cast

इस गाने का  शूट स्क्रैच वर्शन पर किया गया है चूँकि अभी तक गाने के लिए कोई सिंगर फ़िनलाइज़्ड नहीं है , इस गाने की शूट करीब चार दिनों में पूरी की गयी, इस गाने में किआरा आडवाणी स्पेशल अपीयरेंस में नज़र आएँगी। 

सूत्रों का मानना है की ” वरुण ने इस गाने की रेहर्सल्स ४ दिन पहले से ही शुरू कर दी थी , कियारा ने उन्हें दो दिन पहले  ही जॉइन किया। शॉट के दौरान वरुण अपने वर्कआउट पर भी बराबर ध्यान दे रहे है, कलंक के सेट पर वरुण के लिए स्पेशली जिम तैयार किया है .

Related posts

Leave a Comment