गूगल ने भारत में लांच किया जॉब सर्च टूल

नई दिल्ली। आज के टफ कम्पटीशन दौर में जॉब ढूंढ पाना मुश्किल हो गया है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए सर्च जायंट गूगल ने नए टूल को पेश किया है। गूगल द्वारा लांच किया गया गूगल जॉब सर्च टूल लोगों को जॉब ढूंढने में मदद करेगा। लोगों को जॉब ढूंढने में आसानी हो इसके लिए गूगल ने कई जॉब एजेंसियों से करार किया है। दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर गूगल इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट राजन आनंदन ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि हमें पता है कि लोग जॉब ढूंढने के लिए गूगल सर्च पर आते हैं और 2017 की चौथी तिमाही में गूगल पर जॉब सर्च में 45 फीसदी तक की बढ़ोतरी देखने को मिली है। लगातार बढ़ रहे जॉब सर्च के आंकड़ें छोटे एंटरप्राइज के विज्ञापनों को प्रभावी तरीके से पेश नहीं कर पाता, लेकिन नया टूल इसमें उनकी मदद करेगा। गूगल सर्च इंजीनियरिंग टीम के मुताबिक चाहे फ्रेशर हों या फिर अनुभवी किसी के लिए भी सही जॉब ढूंढना चैलेंजिंग हो सकता है और नई सर्विस से नियोक्ताओं के लिए जॉब पोस्ट करना आसान होगा।

Related posts