बीजापुर। छत्तीसगढ़ की बीजापुर जिला पुलिस ने नक्सल अभियान में बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए आज सुबह मुठभेड़ में 5 महिला समेत 10 वर्दीधारी हार्डकोर नक्सलियों को मार गिराया, जिनमें से 7 के शव बरामद कर लिए गए हैं। घटनास्थल से बंदूकें और विस्फोटकों का जखीरा बरामद किया गया है। बस्तर आईजी विवेकानंद सिंहा एवं डीआईजी पी सुंदरराज ने बताया कि सूचना मिली थी कि मद्देड़ थाना क्षेत्र के आईपेंटा गांव के समीप जंगल में नक्सलियों ने ठिकाना बना रखा है। फौरन ही पुलिस का संयुक्त बल रवाना किया गया, जिसने योजनाबद्ध तरीके से इलाके की घेराबंदी शुरू कर दी। पुलिस की मौजूदगी भांपकर नक्सलियों ने गोलीबारी प्रारंभ कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस बल ने भी मोर्चा संभालते हुए फायरिंग की। लगभग एक-डेढ़ तक चली मुठभेड़ के बाद अंतत: नक्सलियों के हौसले पस्त हो गए और वे पहाड़ी और घने जंगल की आड़ लेकर ठिकाना छोड़कर नौ दो ग्यारह हो गए। उन्होंने बताया कि घटनास्थल की सर्चिंग के दौरान 5 महिला एवं 2 पुरूष वर्दीधारी नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं, जिनकी शिनाख्त की जा रही है। अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ स्थल पर मौजूद परिस्थितिजन्य साक्ष्य, खून के धब्बे एवं घसीटे जाने के निशान से यह साबित होता है कि कम से कम 3 और नक्सली मारे गए हैं साथ ही कई लहुलूहान हुए हैं, साथियों के शव नक्सली अपने साथ ले जाने में कामयाब रहे।
Related posts
-
काकोरी ट्रेन एक्शन के सौवें वर्ष पर दस्तावेजों की लगी प्रदर्शनी
क्रांतिगाथा ———————— – काकोरी एक्शन और भारतीय क्रांतिकारी आंदोलन के सही इतिहास और विरासत से कराया... -
कुरआन मजीद पर यह लिखकर अशफाक ने चूमा था फांसी का फंदा
डॉ. शाह आलम राना, एडीटर-ICN HINDI लखनऊ : अशफाक उल्ला खां एक ऐसे क्रांतिवीर जो वतन... -
बलिदान दिवस पर सपा जिलाध्यक्ष तनवीर खां ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि
शाहजहांपुर। बलिदान दिवस पर सपा जिला अध्यक्ष एवं पूर्व चेयरमैन तनवीर खान ने टाउन हॉल स्थित...