वॉशिंगटन। भारतीयों और मुसलमानों पर अपनी विवादित टिप्पणियों के लिए चर्चा में रहे माइक पोम्पियो ने आखिरकार अमेरिका के 70वें विदेश मंत्री के रूप में शपथ ली। इससे पहले विरोध के बावजूद अमेरिकी सेनेट ने उनके नामांकन की पुष्टि कर दी। शपथ ग्रहण समारोह के तुरंत बाद अमेरिका के विदेश विभाग ने घोषणा की कि पोम्पियो 26 अप्रैल से 30 अप्रैल तक ब्रसेल्स, रियाद, यरूशलम और अम्मान की यात्रा करेंगे।इससे पहले सेनेट में चर्चा के दौरान अल्पसंख्यक नेता चार्ल्स शूमर ने कहा था कि उन्होंने पोम्पियो से पूछा कि अगर वह मुसलमानों और भारतीय अमेरिकियों, एलजीबीटीक्यू अमेरिकियों और महिला अधिकारों के बारे में कही गई बात अस्वीकार करेंगे तो वह अमेरिका के विदेश मंत्री बनने के लिए तैयार हैं और उन्हें अपनी टिप्पणियों से प्रभावित होनेवाले देशों से निपटना होगा। उन्होंने कहा, ‘एक बार फिर उन्होंने इससे इनकार किया इसलिए मैं पोम्पियो के नामांकन के खिलाफ मतदान करुंगा। हालांकि सेनेट ने पूर्व सीआईए निदेशक पोम्पियो के नाम पर 42 के मुकाबले 57 मतों से मुहर लगाई। पोम्पियो ने रेक्स टिलरसन की जगह ली है, जिन्हें अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने पिछले महीने बर्खास्त कर दिया था। विदेश विभाग की प्रवक्ता हीथर नॉर्ट ने कहा, ‘सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश सैमुअल अलितो ने अदालत के वेस्ट कॉन्फ्रेंस रूम में माइक पोम्पियो को विदेश मंत्री पद की शपथ दिलाई।ट्रंप ने पोंपेयो को बधाई देते हुए कहा, ‘प्रतिभावान, ऊर्जावान और बुद्धिमान माइक जैसा देशभक्त व्यक्ति अगर विदेश विभाग का नेतृत्व करता है तो यह इतिहास में इस महत्वपूर्ण समय में हमारे देश के लिए अतुल्य बात होगी।’ उन्होंने कहा, ‘वह हमेशा अमेरिका के हितों को आगे रखेंगे। मेरा उनपर भरोसा है। मेरा समर्थन उनके साथ है। आज अमेरिका का 70वां विदेश मंत्री बनने पर मैं उन्हें बधाई देता हूं।’
Related posts
-
कुरआन मजीद पर यह लिखकर अशफाक ने चूमा था फांसी का फंदा
डॉ. शाह आलम राना, एडीटर-ICN HINDI लखनऊ : अशफाक उल्ला खां एक ऐसे क्रांतिवीर जो वतन... -
अंग्रेजी “टी” जो अब विलायत में “चाय” बनकर खूब टहल रही
चन्द्रकान्त पाराशर , एडीटर-ICN हिंदी लंदन 15-12-24: विलायत/लंदन की सड़कों पर भारतीय चाय की खुशबू खूब... -
अवार्ड समारोह में अंतरराष्ट्रीय फिल्मों ने बटोरी सराहना
अयोध्या: अयोध्या फिल्म फेस्टिवल के समापन समारोह में सोमवार को फिल्मों के प्रदर्शन के साथ ही...