अमेरिकी राजदूत ने सारनाथ की स्मृतियों संग बुद्ध को किया नमन

वाराणसी। सनातन धर्म में स्नान दान के निमित्त प्रमुख तीन पूर्णिमा में से अपना विशिष्ट स्थान रखने वाला वैशाख पूर्णिमा इस बार आज तीस अप्रैल को मनाई जा रही है। इस दिन दशावतारों में प्रमुख भगवान बुद्ध की जयंती मनाई जाती है। ऐसे में इसे बुद्ध पूर्णिमा भी कहा जाता है। सुबह ही पीएम व सांसद नरेंद्र मोदी के अलावा अमेरिका के भारत में राजदूत केन जस्टर ने भी बीते दिनों सारनाथ के दौरे की तस्वीरें ट्वीट कर भगवान बुद्ध को नमन किया। इस दिन पुण्य कामना से गंगा स्नान-दान समेत धार्मिक विधान का विशेष महत्व है। दान में धर्मराज के निमित्त जलपूरित कलश व पकवान देने से गोदान समान फल मिलता है। तिथि विशेष पर शुद्ध भूमि पर तिल फैला कर उस पर काले मृग का चर्म बिछा कर सुंदर वस्त्रों को रख कर दान करने से अनंत फल की प्राप्ति होती है। पांच या सात ब्राह्मणों को शर्करा सहित तिल दें तो सभी तरह के पापों का क्षय होता है। तिलों के जल से स्नानादि कर चीनी-घी -तिल से भरा पात्र श्रीहरि को समर्पित कर उसी से अग्नि को आहुति दें या तिल व शहद का दान करें। तिल के तेल का दीपक जलाएं। तिल जल से तर्पण करें। पवित्र नदी गंगा में स्नान करें तो सभी तरह के पापों से छुटकारा मिलता है। इस दिन सत्यनारायण व्रत कर एक समय भोजन से सभी प्रकार की सुख-संपदा व ओज की वृद्धि होती है। धर्म-अथ-काम-मोक्ष प्राप्ति होती है।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts

Leave a Comment