उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में रविवार को बूंदाबांदी और ओलावृष्टि से पारा गिरने के साथ ही कई इलाकों में खेती-किसानी को काफी नुकसान हुआ।
मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि आगे तीन से चार दिनों तक मौसम खराब रहने के आसार हैं। उत्तराखंड में नैनीताल समेत पूरे कुमाऊं में रविवार को झमाझम बारिश हुई तो कहीं आलावृष्टि हुई। पिथौरागढ़ में तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई। वहीं उच्च हिमालयी क्षेत्रों में हिमपात होने की भी सूचना है। अल्मोड़ा में दोपहर बाद आंधी तूफान के साथ ही मूसलाधार बारिश भी शुरू हो गई। जिले में कई जगह ओले गिरने से फसलों को नुकसान हुआ। रानीखेत में तेज बारिश के साथ गिरे ओले से तापमान में गिरावट दर्ज की गई। यूपी में आगरा, लखीमपुर खीरी और आसपास के जिलों में दिनभर कड़ाके की धूप के बाद रविवार रात में मौसम अचानक बिगड़ गया। उत्तराखंड में गौलापार क्षेत्र में सैकड़ों बीघा पर प्याज और गेहूं की खड़ी फसल लगभग चुकी थी लेकिन बारिश और ओले पडऩे से अब प्याज लहसुन के सडऩे का खतरा मंडरा रहा है। इसके अलावा लीची और आम को ओले पडऩे व तेज हवाएं चलने से फिर से नुकसान पहुंचा है। उधर मौसम के कहर ने किसानों की महनत पर पानी फेर कर रख दिया है।