आमिर खान ने कहा था कि महाभारत में कृष्ण का किरदार उनका पसंदीदा है। वो महाभारत बना भी रहे हैं और अपने इस ड्रीम प्रोजेक्ट में कृष्ण का किरदार भी निभाएंगे।
आमिर की ये फिल्म सितारों से सजी होगी। जाहिर है कि इसमें कई एक्टर होंगे। लेकिन द्रौपदी के किरदार को लेकर अभी तक कुछ तय नहीं हो पाया है। चर्चा है कि दीपिका पादुकोण इस किरदार को निभा सकती हैं। हालांकि दीपिका ने अभी तक इसके लिए हामी नहीं भरी है लेकिन आमिर चाहते हैं कि दीपिका ही इस किरदार को निभाएं. महाभारत का बजट 1000 करोड़ बताया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आमिर की इच्छा है कि द्रौपदी के रोल के लिए दीपिका पादुकोण को लिया जाए।आमिर का मानना है कि दीपिका की ओरिजनल वॉयस भी इस किरदार को सूट करती है।लेकिन दीपिका ये रोल निभाएंगी या नहीं ये कहना थोड़ा मुश्किल होगा क्योंकि, पद्मावत विवाद के बाद दीपिका किसी ऐसी फिल्म से नहीं जुडऩा चाहतीं जो इतिहास से जुड़ी हो।कृष्ण की भूमिका निभाने को लेकर आमिर का भी विरोध हुआ है। ये भी कहा गया है कि आमिर ने इस रोल के लिए ना कह दिया है, फिल्म के प्री प्रोडक्शन पर काम शुरू हो चुका है।फिल्म को लेकर आमिर खान ने कहा था कि मुझे इस फिल्म में काम करने से डर भी लग रहा है, क्योंकि यह जीवन के 15-20 साल लेगी।