कैंजस। अमेरिका में पिछले साल नस्ली घृणा का शिकार हुए एक भारतीय इंजीनियर श्रीनिवास कुचिभोटला की हत्या करने के दोषी अमेरिकन नेवी के सेवानिवृत्त अफसर को उम्रकैद की सजा सुनाई गई है। अमेरिकी नौसेना में रह चुके 52 वर्षीय एडम प्यूरिंटन ने 22 फरवरी, 2017 को गेट आउट ऑफ माई कंट्री चिल्लाते हुए 32 वर्षीय कुचिभोटला को गोली मार दी थी। ऐडम डब्लू पुरिंटन ने श्रीनिवास और उनके दोस्त पर गोली चलाने से पहले कहा था, मेरे देश से बाहर चले जाओ। श्रीनिवास अपने दोस्त के साथ ओलाथे शहर के एक बार में थे। इस गोलीबारी में श्रीनिवास की मौत हो गई थी जबकि उनके दोस्त आलोक मदसानी घायल हो गए थे। कुचिभोटला को गोली मारने के बाद प्यूरिंटन बार से भागने लगा तो कुचिभोटला के दोस्त आलोक और एक अन्य व्यक्ति ने उसका पीछा किया। इस पर प्यूरिंटन ने उन पर भी गोलियां चला दी थीं। इसी साल मार्च में पुरिंटन ने कैंजस कोर्ट के सामने अपना अपराध कबूल कर लिया था जिसके बाद कोर्ट ने सजा सुनाने के लिए 4 मई की तारीख दी थी। श्रीनिवास मामले की सुनवाई पिछले साल नवंबर में शुरू हुई थी, लेकिन तब पुरिंटन ने खुदको बेकसूर बताया था। पुरिंटन पर कुचिभोतला की हत्या और दो लोगों की हत्या करने की कोशिश का आरोप था। फेडरल कोर्ट ने शुक्रवार को प्यूरिंटन को कुचिभोटला की हत्या के लिए उम्रकैद और दो अन्य लोगों की हत्या की कोशिश करने के प्रत्येक जुर्म के लिए उम्रकैद की सजा सुनाई गई।
अमेरिका में भारतीय इंजिनियर की गोली मारकर हत्या करने वाले आरोपी को उम्रकैद
