आईआरसीटीसी रेल कनेक्ट ऐप में अब तत्काल टिकट बुक करते समय यूजर्स ई-वॉलेट का इस्तेमाल कर पाएंगे

आईआरसीटीसी के अपडेटेड रेल कनेक्ट ऐप और फूड ऑन ट्रैक ऐप अभी गूगल प्ले स्टोर पर डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध हैं।
नई दिल्ली। आईआरसीटीसी ने तत्काल रेल टिकट बुक करने वाले यूजर्स के लिए एक ई-वॉलिट सर्विस जारी कर दी है। यूजर्स अब आईआरसीटीसी रेल कनेक्ट ऐप में अब तत्काल टिकट बुक करते समय ई-वॉलेट का इस्तेमाल कर पाएंगे। तेजी से टिकट बुक करने की तरफ एक और कदम बढ़ाते हुए आईआरसीटीसी ने ई-वॉलिट सर्विस को एक पेमेंट सिस्टम के तौर पर लॉन्च किया है। बता दें कि ई-वॉलिट के जरिए यूजर्स पहले से ही यूजर्स पैसे डाल पाएंगे। दूसरे मोबाइल वॉलिट्स की तरह ही इस पैसे को बुकिंग के समय इस्तेमाल किया जा सकेगा। आईआरसीटी ई-वॉलिट सुविधा के साथ अब यूजर्स को पेमेंट अप्रूवल में लगने वाले समय को बचाने में मदद मिलेगीआईआरसीटीसी ने इस लेटेस्ट अपडेट की जानकारी ट्विटर पर साझा की है। इसके अलावा वेबसाइट पर भी जि़क्र है, दूसरे ई-वॉलिट जैसे पेटीएम और मोबिच्कि की तरह ही, आईआरसीटीसी-ईवॉलिट में यूजर्स पहले से पैसे डाल सकेंगे और ट्रेन का टिकट बुक करते समय इसे पेमेंट विकल्प के तौर पर चुन पाएंगे। आईआरसीटीसी की ई-वॉलिट सुविधा से यूजर्स पेमेंट अप्रूवल प्रक्रिया में लगने वाला समय बचा पाएंगे। गौर करने वाली बात है कि आईआरसीटीसी ने जानकारी दी है कि अगर सोर्स स्टेशन से ट्रेन कैंसल होती है तो टिकट रिफंड अपने आप यूजर्स के अकाउंट में वापस आ जाएगी। आईआरसीटीसी ने इस सूचना को भी ट्विटर के जरिए साझा किया।बता दें कि आईआरसीटीसी ने रेल कनेक्ट ऐप के जरिए कैब बुकिंग सुविधा भी शुरू कर दी है। इसके अलावा, आईआरसीटीटी ने हाल ही में एक नया ऐप फूड ऑन ट्रैक भी पेश करने का ऐलान किया था।

Related posts

Leave a Comment