नई दिल्ली। टेलीकॉम सेक्टर में जियो अपनी जियो फाइबर सर्विस लांच करने की तैयारी में है जिससे ब्रॉडबैंड मार्केट में भी जियो का दबदबा बन सके। रिपोर्ट्स के मुताबिक जियो ने इस इस दिशा में कदम बढ़ाते हुए चुनिंदा क्षेत्रों में जियो फाइबर सर्विस को शुरू कर दिया है। इसके तहत जियो 1.1 टीबी (टेराबाइट) फ्री डेटा दे रही है जिसकी स्पीड 100 एमबीपीएस है। कंपनी जियो फाइबर सेवा की कमर्शियल ओपनिंग इस साल की दूसरी तिमाही तक कर सकती है। जियो फाइबर के शुरुआती प्लान में 100 एमबीपीएस की स्पीड के साथ 100 जीबी डेटा मिलेगा। डेटा खत्म होने के बाद ग्राहकों को महीने में 25 बार फ्री में 40 जीबी डेटा का रीचार्ज करवा सकेंगे यानी ग्राहकों को एक महीने में 1,100 जीबी डेटा मुफ्त में मिलेगा। इसे घरेलू और कारोबारी दोनों तरह के उपभोगताओं के लिए पेश किया जाएगा। इसके अलावा कम्पनी वाई-फाई के लिए जियो एक्सटेंड का भी विकल्प पेश करेगी। जियोफाइबर का कनेक्शन लेने के लिए सिक्योरिटी के तौर पर 4,500 रुपए जमा करवाने होंगे और यह पैसे रिफंडेबल तथा ब्याज मुक्त होंगे। इतना ही नहीं इसे सेट-टॉप बॉक्स के रूप में भी इस्तेमाल किया जा सकेगा। गौर हो कि देश में रिलायंस जियो के पास 3 लाख किलोमीटर से ज्यादा ऑप्टिक फाइबर नेटवर्क है और अब कम्पनी हाई स्पीड इंटरनेट को आम लोगों तक पहुंचाएगी।
Related posts
-
सोलेक्स एनर्जी ने ऐतिहासिक निवेश के साथ विज़न 2030 की घोषणा
नई दिल्ली: भारत के अग्रणी सोलर ब्रांड सोलेक्स एनर्जी लिमिटेड (NSE: SOLEX) ने अपनी विज़न 2030... -
नोटबंदी,आधार से डिजिटल भुगतान को मिला प्रोत्साहन: आरबीआई
नई दिल्ली। नोटबंदी के बाद देश में डिजिटल भुगतान को प्रोत्साहन मिला और आधार कार्ड से... -
ब्याज दर में कटौती कर सकता है रिजर्व बैंक
नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक बृहस्पतिवार को मौद्रिक नीति की समीक्षा में नीतिगत दरों में 0.25...