फ़र्ज़ी एनकाउंटर में मारे गये लोगों के परिजनों को 50-50 लाख रुपये मुआवज़ा दे सरकार: अखिलेश यादव

पुलिस द्वारा किये जा रहे एनकाउंटर पर सवाल उठाते हुए अखिलेश ने योगी सरकार से फ़र्ज़ी एनकाउंटर में मारे गये लोगों के परिवारीजनों को 50-50 लाख रुपये मुआवज़ा देने की मांग की है।

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला है। अखिलेश ने गुरूवार को प्रेसवार्ता कर कहा कि आज भाजपा के लोग तय करते हैं कि किसे न्याय मिले और किसे नहीं। उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग तय कर रहे हैं कि पुलिस किस पर न्याय करे और किस पर नहीं। फर्जी एनकाउंटर का एक बार फिर जिक्र करते हुए अखिलेश ने कहा है कि आज सरकार पुलिस के माध्यम से एनकाउंटर कर प्रदेश की कानून-व्यवस्था को दुरूस्त करना चाहती है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार प्रदेश की कानून-व्यवस्था के लिए कुछ नहीं कर रही है। पुलिस द्वारा किये जा रहे एनकाउंटर पर सवाल उठाते हुए अखिलेश ने योगी सरकार से फ़र्ज़ी एनकाउंटर में मारे गये लोगों के परिवारीजनों को 50-50 लाख रुपये मुआवज़ा देने की मांग की है।सपा के प्रदेश मुख्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में अखिलेश ने कहा कि पुलिस  लगातार आम जनता का उत्पीड़न कर रही है। पुलिस भाजपा के इशारे पर काम कर रही है। पुलिस को विपक्ष के पीछे लगा दिया गया है। कोई सरकार के खिलाफ आवाज़ न उठा पाये। उन्होंने कहा कि सरकार को इनामी बदमाशों की सूची जारी करनी चाहिये। क्या अब कोई न्याय के लिए गुहार नहीं कर सकता ? बीजेपी अब न्याय के लिए भी लोगों को वंचित कर रही है। अखिलेश ने कहा कि मैं आज भी मांग करता हूं कि नरेंद्र गुजर जिस पर फ़र्ज़ी मुकदमा लिख कर उसकी हत्या की गयी है सरकार उसके परिवारीजनों को 50 लाख रूपए की मदद करे। उन्होंने कहा कि चुनाव के समय भाजपा कहती थी कि मुसलमान के मरने पर सपा सरकार 50 लाख रूपए देती है। अब मैं कहता हूं कि अब हिन्दू मरा है आप क्यों नहीं उसके परिजनों को 50 लाख रूपए की मदद कर रहे हैं। ये सरकार फ़र्ज़ी मुद्दों से लोगों का ध्यान हटाने में लगी है।वार्ता में अखिलेश ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री को किसान हित की योजनाओं के लिए उन्हें बधाई दी। बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि राहुल गांधी से मेरे संबंध बहुत अच्छे हैं।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts

Leave a Comment