यूएस ट्रांसपोर्टेशन सिक्यॉरिटी ऐडिमिनिस्ट्रेशन ने साल 2007 में नया नियम बनाया था, जिसके तहत सिखों को एयरपोर्ट सुरक्षा जांच के समय पगड़ी के साथ जाने की इजाजत मिली थी।
ओटावा। अमेरिकी एयरपोर्ट पर सुरक्षा जांच की कई बार आलोचना की जा चुकी है।कनाडा के इनोवेशन, साइंस मंत्री नवदीप बैन्स सिख हैं। नवदीप बैन्स अप्रैल 2017 में मिशिगन के गवर्नर रिक स्नाइडर और अन्य अधिकारियों से मिलने के बाद डेटरॉइट से कनाडा आ रहे थे। इस दौरान सुरक्षाकर्मियों ने बैन्स से पगड़ी उतरवाकर जांच करवाने को कहा। हैरानी की बात है कि इससे पहले ही बैन्स मेटल डिटेक्टर और सेकंडरी स्क्रीनिंग टेस्ट से गुजर चुके थे और फ्लाइट में चढऩे वाले थे। बैन्स ने कहा, मेरी पगड़ी उतारने के लिए कहना कपड़े उतारने को कहने जैसा था। नवदीप बैन्स ने फ्रांसीसी भाषा के एक समाचार पत्र ‘ला प्रेस’ को गुरुवार (10 मई) को एक साक्षात्कार में इस घटना की जानकारी दी। बेन्स के प्रवक्ता कार्ल सासविले ने एएफपी को बताया कि मंत्री ने सुरक्षाकर्मियों को तुरंत अपने सरकारी पद के बारे में नहीं बताया क्योंकि वह देखना चाहते थे कि इस स्थिति में आम लोगों के साथ क्या होता है। लेकिन जब सिक्यॉरिटी गार्ड ने उन्हें गेट पर रोका और यह कहा कि अभी और स्क्रीनिंग बाकी है, तो उन्होंने अपना डिप्लोमैटिक पासपोर्ट निकाला और फिर उन्हें विमान में चढऩे दिया गया। ओटावा ने मौखिक तौर पर वॉशिंगटन के सामने इस वाकये को लेकर विरोध दर्ज करवा दियाथा और अमेरिका ने इसके लिए माफी भी मांग ली। अमेरिकी अथॉरिटी ने डेटरॉइट एयरपोर्ट सिक्यॉरिटी स्टाफ से और ट्रेनिंग लेने को भी कहा।अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर स्थित टाइम्स स्क्वेयर पर बीते 7 अप्रैल को हजारों की तादाद में पगड़ीधारी लोग जुटे थे। यह मौका था सिख समुदाय की ओर से आयोजित ‘पगड़ी दिवस’ का। सिखों की आन-बान और शान का प्रतीक ‘पगड़ी’ के प्रति उनकी आस्था को बढ़ावा देने और लोगों में इस पोशाक के प्रति भ्रांति दूर करने के मकसद से ‘पगड़ी दिवस’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।