पीएम मोदी ने जनकपुर-अयोध्या बस सेवा को दिखाई हरी झंडी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 दिवसीय यात्रा पर शुक्रवार को नेपाल पहुंचे। चार वर्ष के शासन के दौरान प्रधानमंत्री मोदी की यह तीसरी नेपाल यात्रा है।पीएम मोदी और नेपाल के पीएम केपी शर्मा ओली संयुक्त रुप से रामायण सर्किट को लॉन्च करेंगे, जिससे भारत और नेपाल के बीच टूरिज्म सर्किट को बढ़ावा मिलेगा।
नेपाल पहुंचने के बाद पीएम मोदी सीधे जनकपुर में स्थित जानकी मंदिर पहुंचे और वहां विशेष पूजा अर्चना की। नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने मंदिर परिसर में पीएम मोदी की आगवानी की। पीएम मोदी ने इस मौके पर जनकपुर- अयोध्या के बीच चलने वाली बस को हरी झंडी दिखाई। जो कि गोरखपुर होकर गुजरेगी।जनकपुर माता सीता का मायका है और जानकी मंदिर माता सीता को ही समर्पित है।पीएम ने कहा कि सदियों से जनकपुर का अयोध्या से अटूट नाता रहा है, आज जनकपुर-अयोध्या सीधी बस का प्रारंभ हो रहा है। इससे भविष्य में आर्थिक विकास और संबंधों को आगे बढ़ाने का मार्ग प्रशस्त होगा।वहीं, नेपाली पीएम ओली ने अपने संबोधन में कहा कि यह जानकी की पवित्र भूमि है और यहां नेपाल की जनता की तरफ से पीएम मोदी का हार्दिक स्वागत है। जनकपुर खुश है कि हमने राम-लक्ष्मण को देखा, धनुष भंग होते देखा, राम-जानकी विवाह देखा। अयोध्या से बारात आई और जानकी की विदाई हुई। इस परंपरा को हमने आज तक बरकरार रखा है। नेपाली पीएम ने आगे कहा कि दोनों देशों के बीच मैत्री व सांस्कृतिक संबंध रहे हैं।पीएम मोदी से पहले पूर्व राष्ट्रपति नीलम संजीवरेड्डी, ज्ञानी जैल सिंह और प्रणब मुखर्जी भी जानकी मंदिर जा चुके हैं। पीएम मोदी भारत के पहले प्रधानमंत्री हैं, जिन्होंने जानकी मंदिर की विशेष पूजा में भाग लिया है।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts

Leave a Comment