न्यूयॉर्क। न्यूयॉर्क पुलिस डिपार्टमेंट में पहली बार एक पगड़ी वाली सिख महिला अफसर की नियुक्ति की गई है। गुरसोच कौर की नियुक्ति पुलिस डिपार्टमेंट में सहायक पुलिस अफसर के रूप में हुई है। वह बीते सप्ताह ही न्यू यॉर्क पुलिस अकादमी से ग्रैजुएट हुई हैं। गुरसोच कौर का उद्देश्य पुलिस डिपार्टमेंट से जुड़कर दूसरे लोगों को कानून व्यवस्था लागू करने के लिए प्रेरित करना है। इसके साथ ही वह चाहती हैं कि इसके जरिए लोगों के बीच सिख धर्म की समझ भी बढ़ सके।सिख ऑफिसर्स असोसिएशन ने ट्वीट करते हुए कहा कि हम पहली पगड़ी वाली महिला सिख सहायक पुलिस अफसर का न्यू यॉर्क पुलिस डिपार्टमेंट में स्वागत करने में गर्व महसूस कर रहे हैं।यूएस ट्रांसपोर्टेशन सिक्यॉरिटी ऐडिमिनिस्ट्रेशन ने साल 2007 में नया नियम बनाया था, जिसके तहत सिखों को एयरपोर्ट सुरक्षा जांच के समय पगड़ी के साथ जाने की इजाजत मिली थी।फिलहाल न्यूयॉर्क पुलिस में करीब 160 सिख अफसर हैं। एनवाईपीडी ने 2016 में सिख पुलिस कर्मियों को दाढ़ी रखने और पगड़ी पहनने की छूट दे दी थी ताकि ज्यादा से ज्यादा संख्या में सिख पुलिस बल की ओर आकर्षित हों।आवास एवं शहरी विकास राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) हरदीप सिंह पुरी ने भी गुरसोच को बढ़ाई देते हुए ट्वीट किया और कहा कि इससे अमेरिका में लोगों के बीच सिख धर्म की समझ बढ़ेगी। इसके साथ ही उन्होंने अपने ट्वीट में अमेरिकी एयरपोर्ट पर एक कनाडाई सिख मंत्री की पगड़ी उतरवाने का भी जिक्र किया।बता दें कि इसी महीने अमेरिका के एक एयरपोर्ट पर बीते साल कनाडाई सिख मंत्री नवदीप बैन्स की पगड़ी उतरवाने का मामला सामने आया था।
न्यूयॉर्क पुलिस डिपार्टमेंट को मिली पहली पगड़ी धारी सिख महिला अफसर गुरसोच कौर
