सोल। नॉर्थ कोरिया ने अपने न्यूक्लियर टेस्ट साइट पन्गी-री को ध्वस्त कर दिया है। कुछ दिन पहले नॉर्थ कोरिया ने विदेशी मीडिया के समक्ष यह बताया था कि वह अपनी न्यूक्लियर टेस्ट साइट पन्गी-री को ध्वस्त कर देगा। अगले महीने नॉर्थ कोरिया के शासक किम जोंग-उन और अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप की ऐतिहासिक मुलाकात होने जा रही है। इस मुलाकात से पहले कोरिया ने देश के उत्तर-पूर्व क्षेत्र के पहाड़ी क्षेत्र में स्थित इस न्यूक्लियर यूनिट को आज ध्वस्त कर दिया। अमेरिकी राष्ट्रपति के साथ होने वाली इस ऐतिहासिक मुलाकात से पहले न्यूक्लियर प्लांट को ध्वस्त करने को पॉजिटिव माना जा रहा है। माना जा रहा है कि किम जोंग ने वार्ता से पहले सकारात्मक माहौल तैयार करने का संदेश दिया है। हालांकि उत्तर-कोरिया के डी-न्यूक्लियराइजेशन होने में राष्ट्रपति ट्रंप की मांगों के अनुसार, यह कोई बहुत बड़ा कदम नहीं है। इसके अलावा नॉर्थ कोरिया ने इस प्रक्रिया की निगरानी के लिए इंटरनैशनल इंस्पेक्टर्स को भी निमंत्रण नहीं दिया, जो इसका मुआवजा तय करते।
नॉर्थ कोरिया ने अपनी न्यूक्लियर टेस्ट साइट पन्गी-री को ध्वस्त किया
