सोल। नॉर्थ कोरिया ने अपने न्यूक्लियर टेस्ट साइट पन्गी-री को ध्वस्त कर दिया है। कुछ दिन पहले नॉर्थ कोरिया ने विदेशी मीडिया के समक्ष यह बताया था कि वह अपनी न्यूक्लियर टेस्ट साइट पन्गी-री को ध्वस्त कर देगा। अगले महीने नॉर्थ कोरिया के शासक किम जोंग-उन और अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप की ऐतिहासिक मुलाकात होने जा रही है। इस मुलाकात से पहले कोरिया ने देश के उत्तर-पूर्व क्षेत्र के पहाड़ी क्षेत्र में स्थित इस न्यूक्लियर यूनिट को आज ध्वस्त कर दिया। अमेरिकी राष्ट्रपति के साथ होने वाली इस ऐतिहासिक मुलाकात से पहले न्यूक्लियर प्लांट को ध्वस्त करने को पॉजिटिव माना जा रहा है। माना जा रहा है कि किम जोंग ने वार्ता से पहले सकारात्मक माहौल तैयार करने का संदेश दिया है। हालांकि उत्तर-कोरिया के डी-न्यूक्लियराइजेशन होने में राष्ट्रपति ट्रंप की मांगों के अनुसार, यह कोई बहुत बड़ा कदम नहीं है। इसके अलावा नॉर्थ कोरिया ने इस प्रक्रिया की निगरानी के लिए इंटरनैशनल इंस्पेक्टर्स को भी निमंत्रण नहीं दिया, जो इसका मुआवजा तय करते।
Related posts
-
कुरआन मजीद पर यह लिखकर अशफाक ने चूमा था फांसी का फंदा
डॉ. शाह आलम राना, एडीटर-ICN HINDI लखनऊ : अशफाक उल्ला खां एक ऐसे क्रांतिवीर जो वतन... -
अंग्रेजी “टी” जो अब विलायत में “चाय” बनकर खूब टहल रही
चन्द्रकान्त पाराशर , एडीटर-ICN हिंदी लंदन 15-12-24: विलायत/लंदन की सड़कों पर भारतीय चाय की खुशबू खूब... -
अवार्ड समारोह में अंतरराष्ट्रीय फिल्मों ने बटोरी सराहना
अयोध्या: अयोध्या फिल्म फेस्टिवल के समापन समारोह में सोमवार को फिल्मों के प्रदर्शन के साथ ही...