दक्षिण अफ्रीका में भारतीय मूल की बच्ची की हत्या के विरोध में 3000 लोगों ने किया प्रदर्शन

जोहानिसबर्ग। दक्षिण अफ्रीका में कार लूटने की घटना के दौरान भारतीय मूल की नौ वर्षीय बच्ची की हुई हत्या के विरोध में डरबन में लोगों ने प्रदर्शन किया। चैट्सवर्थ की चौथी कक्षा की छात्रा लड़की सादिया सुखराज अपने पिता के साथ कार से स्कूल जा रही थी। उसी समय तीन सशस्त्र लोगों ने उनका पीछा किया और बच्ची सहित कार लेकर फरार हो गए। अपहर्ताओं ने लड़की के पिता को कार से नीचे धकेल दिया। पीछा किये जाने के दौरान अपहर्ताओं और समुदाय के सदस्यों ने एक-दूसरे पर गोलीबारी की। इस दौरान अपहर्ताओं की कार एक पार्क के नजदीक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। लड़की गोली लगने के कारण गंभीर रूप से घायल मिली और एक अपहर्ता भी मृत मिला। बच्ची को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गयी।इस घटना के बाद समुदाय के 3,000 से अधिक सदस्य चैट्सवर्थ थाना के बाहर एकत्र हुए और तत्काल पुलिस कार्रवाई की मांग की। चैट्सवर्थ डरबन में एक भारतीय उपनगर है।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts

Leave a Comment